×

Gorakhpur News: हाथ, कमर से लेकर माथे पर सज रहे विदेशी फूलों के आभूषण, बंगाल के कारीगरों ने मचाया धमाल

Gorakhpur News: आभूषणों के बनाने वालीं नंदिनी और साहिल बताते हैं कि हाथ, कमर, जूड़ा से लेकर गले के लिए फूलों के आभूषण तैयार हो रहे हैं।

Purnima Srivastava
Published on: 17 Nov 2024 8:37 AM IST
Gorakhpur News: हाथ, कमर से लेकर माथे पर सज रहे विदेशी फूलों के आभूषण, बंगाल के कारीगरों ने मचाया धमाल
X

Gorakhpur nEWS (Social media)

Gorakhpur News: नवम्बर महीने का सबसे तेज लगन 17 नवम्बर को है। ऐसे में वेडिंग इंडस्ट्री पूरी तरह गुलजार हो गई है। सोने और चांदी के आभूषणों के साथ ही अब दुल्हन को सजाने के लिए फूलों के आभूषणों की भी अच्छी मांग है। बंगाल से गोरखपुर आए कारीगर थाईलैंड और दिल्ली से आ रहे विदेशी फूलों से हाथ, कमर से लेकर माथे के लिए आभूषण बना रहे हैं। इसके लिए लोग 5000 से लेकर 10000 रुपये तक खर्च करने को तैयार दिख रहे हैं।

शादियों में मेंहदी और हल्दी रस्म पर दुल्हन के लिए फूलों का आभूषण बन रहा है। यह आभूषण डेजी गुलाब, बेला, आर्किड और बेबी ग्रास से तैयार हो रहा है। सात फेरे को यादगार बनाने के लिए युवा कुछ न कुछ अलग कर रहे हैं। हाल के वर्षों में प्री-वेडिंग के साथ ही हल्दी और मेंहदी रस्म पर व्यापक बनाने पर जोर दिख रहा है। दुल्हन के साथ ही परिवार के अन्य महिला सदस्यों के लिए फूलों के आभूषणों का ऑर्डर दिया जा रहा है। फूलों के आभूषणों के लिए थाईलैंड से आने वाले कमल, आर्किड के साथ ही बेला, डेजी गुलाब और बेबी ग्रास का प्रयोग हो रहा है।

बंगाल के कारीगर रोज कर रहे हजारों में कमाई

फूलों के आभूषणों को तैयार करने के लिए बंगाल से 20 से अधिक कारीगर आए हैं। आभूषणों के बनाने वालीं नंदिनी और साहिल बताते हैं कि हाथ, कमर, जूड़ा से लेकर गले के लिए फूलों के आभूषण तैयार हो रहे हैं। आभूषण का सेट 1000 से 5000 रुपये तक में तैयार हो रहा है। प्रतिदिन तीन से चार सेट आभूषणों का ऑर्डर है। फूलों के कारोबारी पंकज सैनी का कहना है कि पिछले दो से तीन साल में फूलों के आभूषणों का क्रेज बढ़ा है। हल्दी में लोग कृत्रिम पीले फूलों का प्रयोग करते थे, लेकिन अब प्राकृतिक फूलों के आभूषणों की डिमांड है।

ब्यूटी पॉर्लर वाले भी दुल्हन को फूलों से सजा रहे

ब्यूटी पॉर्लर संचालकों द्वारा भी मेकअप में फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। शाहपुर में ब्यूटी पॉर्लर संचालित करने वाली रीता बताती हैं कि अब शादी ही नहीं मेंहदी और हल्दी के लिए भी दुल्हन के मेकअप में फूलों का प्रयोग हो रहा है। एक दुल्हन पर औसतन 700 से 1500 रुपये के फूल प्रयोग हो जाते हैं। वहीं रजनी जायसवाल बताती हैं कि अब तो वेन्यू पर भी मेकअप का ट्रेंड आ रहा है। दुल्हन के लहंगे के हिसाब से फूलों का रंग आभूषणों के लिए तय हो रहा है। आभूषणों के लिए गुलाब, बेला, आर्किड आदि फूलों का प्रयोग अधिक होता है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story