×

Gorakhpur News: केन्द्रीय भंडारण निगम का बेयर हाउस बनकर तैयार, 22 को केंद्रीय मंत्री करेंगे लोकार्पण

Gorakhpur News: बेयर हाउस के बनने से सेक्टर 26 में स्थापित यूनिटों के साथ अन्य उद्योगों को कच्चा और तैयार माल रखने में आसानी होगी।

Purnima Srivastava
Published on: 20 March 2025 9:38 PM IST
Gorakhpur News: केन्द्रीय भंडारण निगम का बेयर हाउस बनकर तैयार, 22 को केंद्रीय मंत्री करेंगे लोकार्पण
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कच्चा और तैयार माल सुरक्षित रखने के लिए बेयर हाउस का निर्माण तेज हो गया है। चौरीचौरा में 30 करोड़ रुपये की लागत से बना बेयर हाउस संवालित है। अब गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में केन्द्रीय भंडारण निगम का बेयर हाउस बनकर तैयार हो गया है। 22 मार्च को केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बेयर हाउस का लोकार्पण करेंगे। इसके संचालन को लेकर दो कंपनियों ने आवेदन भी कर दिया है।

गीडा के सेक्टर 26 में 25 करोड़ की लागत से बेयर हाउस का निर्माण किया गया है। बेयर हाउस के बनने से सेक्टर 26 में स्थापित यूनिटों के साथ अन्य उद्योगों को कच्चा और तैयार माल रखने में आसानी होगी। सीडब्ल्यूसी गोदाम के मैनेजर मनोज मिश्र ने बताया औद्योगिक भंडारण गृह 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। बेयर हाउस की क्षमता 21165 मीट्रिक टन है। भंडारण के संचालन को लेकर दो कंपनियों ने आवेदन किया है। मैनेजर ने बताया कि बेयर हाउस का लोकार्पण 22 मार्च को केन्द्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रह्लाद जोशी करेंगे। बता दें कि लिंक एक्सप्रेस से लेकर फोरलेन का संजाल गोरखपुर और आसपास के इलाकों में बिछ रहा है। औद्योगिक विकास की रफ्तार के बाद बेयर हाउस की मांग तेजी से बढ़ रही है।

चौरीचौरा क्षेत्र में बना है बड़ा बेयर हाउस

अगस्त 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरीचौरा क्षेत्र में एक बेयर हाउस का लोकार्पण किया था। यूपी के सबसे बड़े वेयरहाउस में हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, नेपाल, बिहार को व्यापारिक दृष्टि से लाभान्वित हो रहे हैं। यह वेयरहाउस करीब 30 करोड़ रुपये खर्च कर एक लाख 23000 वर्ग फीट में बनाया गया है। यह एशियन पेंट के बड़े गोदाम के रूप में कार्य कर रहा है। एशियन पेंट के उत्पाद यहीं से नेपाल, बिहार के साथ ही पूर्वांचल के सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story