×

Gorakhpur News: गोरखपुर में बिहारी वोटरों के लिए नई राहत: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जुटान की तैयारी

Gorakhpur News: पूर्वांचल में बड़ी संख्या में बिहारी वोटर हैं। ऐसे में भाजपा इन वोटरों को साधने की कवायद में अभी से कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

Purnima Srivastava
Published on: 21 March 2025 4:27 PM IST (Updated on: 21 March 2025 4:29 PM IST)
Gorakhpur News: गोरखपुर में बिहारी वोटरों के लिए नई राहत: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जुटान की तैयारी
X

Gorakhpur News: पूर्वांचल के सटे बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पूर्वांचल में बड़ी संख्या में बिहारी वोटर हैं। ऐसे में भाजपा इन वोटरों को साधने की कवायद में अभी से कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। बिहार दिवस पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम शनिवार को गोरखपुर में आयोजित हो रहा है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं गायिका अनुपमा यादव समेत नामचीन बिहारी कलाकार प्रस्तुतियों से सियासी रंग भरेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गोरखपुर में बिहार दिवस पर भव्य कार्यक्रम कराने की तैयारी महानगर भाजपा की टीम द्वारा की जा रही है। 22 मार्च (शनिवार) को रानीडीहा स्थित इंद्रप्रस्थ लॉन में होगा। जिसमें केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बतौर अतिथि शामिल रहेंगे। लोकगायिका अनुपमा यादव से लेकर नामी गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा रखी है। सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियों के बीच इस कार्यक्रम को बिहारी वोटरों को साधने की कोशिश मानी जा रही है। गोरखपुर शहर में निवास करने वाले बिहारियों को बड़ी संख्या में जुटाने की तैयारी है।

इस मौके पर बिहार की गायिका अनुपमा यादव, बाल कलाकर आर्यन बाबू, अवधेश मिश्रा, रोहित सिंह मतलू (कॉमेडियन) अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य मिथलेश तिवारी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

बिहार के लोगों का होगा सम्मान

महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव और पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने बिहार दिवस पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के जरिये गोरखपुर में रहने बिहारी लोगों और कलाकारों को बड़ी संख्या में जुटाकर एनडीए सरकार के दौरान बिहार में हुए विकास से परिचित कराया जाएगा। उन्हें सम्मानित करने की योजना भी है।

जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहना है कि बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आगामी पांच महीने तक प्रवासियों के साथ कार्यक्रम चलेंगे। बिहार चुनाव में प्रवासियों को बिहार ले जाकर मतदान कराने की व्यवस्था करने की योजना बनानी है। जिससे वहाँ मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story