TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: बिल्लो रानी कहे तो अपनी जान दे दूं….., पर ऋचा संग सांसद रवि किशन की जुगलबंदी, खूब लगे ठुमके
Gorakhpur Mahotsav News: बालीवुड सिंगर ऋचा शर्मा के गीतों ने रविवार की देर रात गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में जमकर रंग जमाया। ‘बिल्लो रानी कहे तो अपनी जान दे दूं…..’ पर ऋचा संग सांसद रवि किशन की जुगलबंदी हुई
Gorakhpur Mahotsav News: बालीवुड सिंगर ऋचा शर्मा के गीतों ने रविवार की देर रात गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में जमकर रंग जमाया। ‘बिल्लो रानी कहे तो अपनी जान दे दूं…..’ पर ऋचा संग सांसद रवि किशन की जुगलबंदी हुई तो हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने भी खूब ठुमके लगाए। इसके बाद नजर लगी राजा तोरे बंगले पर..गीत पर लोगों ने खूब मस्ती की।
गोरखपुर महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन बॉलीवुड सिंगर ऋचा शर्मा के गीतों से हुआ। एक-एक करके जब उन्होंने गीतों का सिलसिला शुरू किया तो दर्शको रोमांच अपने सुरूर पर आ गया। मंच पर जब वह साढ़े नौ बजे के करीब पहुंची तो माहौल पूरा बॉलीवुड के गीतों पर रंग गया। उन्होंने सजना रे ओ रांझणा रे के सुरों के साथ गीत की शुरुआत की। इस पर श्रोताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया। ऋचा के मंच पर पहुंचते ही सभी ने कुर्सियों से खड़े होकर उनका स्वागत किया।
सोनिया वे माहिया वे के सुरों ने तो मानो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऋचा ने बीच-बीच में गोरक्ष नगरी की जनता को अपने शब्दों से ऐसा बांधा की पूरी महफिल उनकी गीतों में रंग गई। जिंदगी में कोई कभी कोई आए ना रब्बा, आए तो कभी कोई जाए ना रब्बा ने लोगो के दिलों में प्रेम को जगा दिया। अपने प्रसिद्ध गाने बिल्लो रानी कहे तो अपनी जान दे दूं…की प्रस्तुति ने श्रोता थिरकने को मजबूर कर दिया। ऋचा के गानों पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे।
सांसद ने भी लगाए ठुमके
इसके बाद उन्होंने नजर लगी राजा तोरे बंगले में गाई तो दर्शक अपनी कुर्सियों पर खड़े होकर नाचने लगे। इस बीच उनका साथ संसद रवि किशन ने दिया। उन्होंने भी उनकी गीतों पर नृत्य कर माहौल को गुलजार कर दिया। इसके बाद उन्होंने माही वे मोहब्बता सचिया और तेरी काली अंखियों से जिंद मेरी जगे की गीत गाकर लोगों की तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अंत में उन्होंने बंगवान फ़िल्म के गाने बागवा रब है बागवा को गाकर माहौल को गमगीन कर दिया।