×

Gorakhpur News: जीएसटी पंजीयन के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य, आना होगा इस केन्द्र पर

Gorakhpur News: मीडिया से बातचीत में कहा कि नई व्यवस्था के तहत जीएसटी पंजीयन के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

Purnima Srivastava
Published on: 20 March 2025 5:46 PM IST
Gorakhpur News Today Biometric Aadhaar Authentication Mandatory For GST Registration
X

Gorakhpur News Today Biometric Aadhaar Authentication Mandatory For GST Registration

Gorakhpur News: गोरखपुर, जीएसटी पंजीयन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जीएसटी सुविधा केंद्र की शुरुआत की जा रही है। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के वाराणसी जोन के आयुक्त विनीत चौधरी ने गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित राजस्व भवन में जीएसटी सुविधा केन्द्र का शुभारंभ करते हुए इसकी खूबियों को बताया। मीडिया से बातचीत में कहा कि नई व्यवस्था के तहत जीएसटी पंजीयन के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

आयुक्त ने बताया कि अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी जोन में गोरखपुर के साथ प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और आगरा में सुविधा केन्द्र खोला गया है। वहीं मेरठ जोन में दो सुविधा केन्द्र खोले गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्यकर विभाग द्वारा 65 से अधिक जिलों में सुविधा केन्द्र खोले जा रहे हैं। गोरखपुर व्यापार की दृष्टि से अहम केन्द्र बन गया है। आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद व्यापारी को दस्तावेज जांच और सत्यापन के लिए जीएसटी सुविधा केंद्र आना होगा। यहां उनका बायोमेट्रिक और आईरिस स्कैन किया जाएगा। यह नई प्रक्रिया कर चोरी रोकने और व्यवसायों की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करेगी। आयुक्त ने बताया कि केंद्र का उद्देश्य जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और अधिक सुरक्षित बनाना है। इससे व्यापारियों और उद्यमियों को पंजीकरण संबंधी कार्यों में आसानी होगी। केंद्र के माध्यम से उच्च जोखिम वाले आवेदकों के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

फर्जी फर्मों और बोगस बिलों पर रोक लगेगी

आयुक्त ने बताया कि नई व्यवस्था से फर्जी फर्मों और बोगस बिलों पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि सुविधा केंद्र पर करदाताओं को बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण, फोटो कैप्चरिंग, दस्तावेजों का सत्यापन तथा जीएसटी पंजीकरण से संबंधित अन्य सहायता सेवाएं दी जाएंगी। आयुक्त ने बताया कि यह केन्द्र सोमवार से शुक्रवार सुबह 09.30 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान अपर आयुक्त प्रियरंजन श्रीवास्तव, अपर आयुक्त कविता सिंह, सहायक आयुक्त हरीश चन्द्र, अधीक्षक लाल बाबू प्रसाद के साथ करदाता, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, अधिवक्ता और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे

Admin 2

Admin 2

Next Story