×

Gorakhpur News: गोरखपुर में मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जोड़तोड़, इस तारीख को होगी घोषणा

Gorakhpur News: गोरखपुर में भाजपा संगठन चुनाव में मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जोड़तोड़ चल रहा है। महानगर के सभी 10 मंडलों में नामांकन हो चुका है।

Purnima Srivastava
Published on: 17 Dec 2024 10:09 AM IST
Gorakhpur News: गोरखपुर में मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जोड़तोड़, इस तारीख को होगी घोषणा
X

गोरखपुर में संगठन चुनाव में प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रिय मंत्री डॉ.महेन्द्र नाथ पांडेय (photo: social media )

Gorakhpur News: गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों में निर्वाचित होने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए मारामारी कुछ अधिक ही दिख रही है। जिस तरह पार्षदों और जिला पंचायत सदस्य के टिकट के लिए मारामारी होती है, ऐसे में सांसद, विधायक से लेकर बड़े पदाधिकारी अपने करीबियों को सेट करने का जुगाड़ कर रहे हैं। उधर, संगठन के जुड़े पदाधिकारियों का दावा है कि किसी प्रकार की परिक्रमा से लाभ होने वाला नहीं है। इस बार 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिर्फ निष्ठावान और सक्रिय सदस्यों का निर्वाचन होना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में भाजपा संगठन चुनाव में मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जोड़तोड़ चल रहा है। महानगर के सभी 10 मंडलों में नामांकन हो चुका है। हर मंडल में दो से लेकर पांच दावेदारों ने आवेदन किया है। वहीं जिले में सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। भाजपा के शीर्ष नेताओं का कहना है कि क्षेत्र की 21 दिसम्बर को लखनऊ में बैठक होनी है। इसके बाद मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है।

सभी 34 मंडल में निर्वाचित होंगे नये चेहरे

गोरखपुर जिले में कुल 34 मंडल के लिए अध्यक्षों का चुनाव होना है। महानगर में 10 मंडल अध्यक्ष पदों के लिए 15 दिसम्बर को ही नामांकन हो गया है। कहीं दो तो कही पांच दावेदारों ने नामांकन किया है। वहीं जिले में सोमवार से नामांकन शुरू हो गया। नामांकन से पहले जोड़तोड़ भी देखा जा रहा है। मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ.महेन्द्र नाथ पांडेय ने जो मानक तय किये है, उसके बाद सक्रिय सदस्यों की बल्ले-बल्ले है। चुनाव अधिकारी ने गोरखपुर में हुई बैठक में साफ कर दिया था कि 2019 से अभी तक रहे मंडल अध्यक्ष नामांकन नहीं कर सकेंगे। वहीं वे ही नामांकन कर सकेंगे तो कम से कम दो बार से सक्रिय सदस्य हैं। ऐसे में 34 मंडल में नये चेहरे पर मुहर लगना तय हो गया है।

21 को घोषित हो सकते हैं मंडल अध्यक्ष

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने को है। एक से दो दिनों में सभी नाम प्रदेश संगठन को भेज दिया जाएगा। प्रदेश चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में 21 दिसम्बर को होने वाली बैठक में मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो सकती है। मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दिख रहा उत्साह साबित कर रहा है कि भाजपा को वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत मिलेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story