TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: करीबी का होटल सील होते ही भाजपा विधायक फतेह बहादुर के बदले सुर

Gorakhpur News: गुरुवार को देर शाम विधायक के करीबी प्रधान प्रतिनिधि के होटल पर आधा दर्जन विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा। होटल में कुछ जोड़े भी मिले। जिन्हें बालिग होने के चलते पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

Purnima Srivastava
Published on: 26 July 2024 5:45 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की कैम्पियरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के करीबी का होटल शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन ने सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद ही विधायक के सुर बदल गए हैं। विधायक ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति मेरी पूरी निष्ठा और आस्था है। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है।

मीडिया में जारी पत्र में फतेह बहादुर ने लिखा है कि अभी हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी जान-माल का खतरा बताया गया, जिसकी प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जॉच एसटीएफ द्वारा करायी जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। मैं जॉच से पूरी तरह संतुष्ट हूँ। व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहले भी था और अभी भी हूँ। यहाँ यह भी स्पष्ट करना चाहूँगा कि मुझे पिछले पाँच वर्षो से ‘वाई प्लस’ की सुरक्षा भी मुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मैं पूरी तरह निष्ठा एवं आस्था के साथ विश्वास रखता हूँ। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का उत्तरोत्तर चहुमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।


भाजपा विधायक फतेह बहादुर के करीबी का होटल सील

कैम्पियरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह के करीबियों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। गुरुवार को देर शाम विधायक के करीबी प्रधान प्रतिनिधि के होटल पर आधा दर्जन विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा। होटल में कुछ जोड़े भी मिले। जिन्हें बालिग होने के चलते पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। टीम ने खाने का सैंपल भी लिया। इसके साथ अधिकारी रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर साथ ले गए हैं। छापेमारी की सूचना पर बड़ी संख्या में विधायक समर्थक होटल पर पहुंच गए। अब नये घटनाक्रम में प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है। बता दें कि गुरुवार को अधिकारियों की टीमों ने कैम्पियरगंज में अल्फा मोती महल, ब्लू स्टार होटल सहित कई होटलों में छापेमारी की।


रामचौरा में अल्फा मोती महल होटल में विभिन्न विभागों अधिकारियों ने करीब 4 घण्टे तक गहन जांच की थी। टीम में फूड विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, फायर, बिजली, जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर पूछताछ की। छापेमारी में लखनऊ नंबर की गाड़ियां भी दिखीं थी। अल्फा मोती महल होटल रामचौरा के प्रधान प्रतिनिधि का है। वह विधायक के बेहद करीबी हैं। जांच में शामिल एसडीएम रोहित शर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया था कि होटल सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है। होटल बिना मानक के संचालित हो रहा था। खाने में भी शिकायत मिली। फूड विभाग के अधिकारियों ने सैम्पल लिया है। अग्निशमन के अधिकारी जांच किये एनओसी नहीं पाया है। बिजली को लेकर भी खामियां मिली।

5 करोड़ रुपये सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगाकर सुर्खियों में हैं विधायक

कैम्पियरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह और चौरीचौरा से भाजपा विधायक सरवन निषाद ने प्रशासन से लेकर विरोधियों पर हत्या की साजिश की बात कहते हुए सियासी भूचाल ला दिया है। इस बीच फतेह बहादुर सिंह खुद के बयानों से ही फंसे हुए है। फतेह बहादुर सिंह ने जिस भाजपा नेता राजीव रंजन चौधरी पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है, उसने मीडिया में बयान दिया है कि उन्हें बीजेपी विधायक लोकसभा चुनाव में सपा की काजल निषाद के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाया जा रहा था। हत्या की साजिश के साथ ही सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों के बीच मंगलवार को गोरखपुर की सड़कों पर फतेह बहादुर सिंह के पक्ष में लगे होर्डिंग से सियासी माहौल गर्म हो गया था। इस होर्डिंग पर लिखा था कि ‘मेरे नेता मेरा अभिमान’।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story