×

Gorakhpur News: बीटेक और एमबीए करने वाली महिलाओं को भी चाहिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी

Gorakhpur News: सरकारी विभाग का टैग लगने का नतीजा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की संविदा वाली नौकरी के लिए बीटेक और एमबीए की पढ़ाई करने वाली युवतियों ने भी आवेदन किया है।

Purnima Srivastava
Published on: 5 Jan 2025 8:59 AM IST
Gorakhpur News- Anganwadi News- Pic Social- Media
X

Gorakhpur News- Anganwadi News- Pic Social- Media 

Gorakhpur News: आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी न तो स्थाई है और न ही इसमें मानदेय ही सम्मानजनक है। लेकिन सरकारी विभाग का टैग लगने का नतीजा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की संविदा वाली नौकरी के लिए बीटेक और एमबीए की पढ़ाई करने वाली युवतियों ने भी आवेदन किया है। अब जानकार इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि ये बेरोजगारी का नतीजा है या फिर कोर्स की घटिया गुणवत्ता। इतना ही नहीं गोरखपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के एक पद के लिए 36 आवेदन आए हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर गोरखपुर के बाल विकास विभाग द्वारा 418 पदों पर निकाले गए हैं। विज्ञापन को लेकर 15,300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अब इन आवेदनों की स्क्रिनिंग की जा रही है। जिसके बाद चयन समिति बैठक में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगी। स्क्रीनिंग में चौंकाने वाले दस्तावेज हैं। आवेदन के लिए शैक्षणिक अर्हता इंटरमीडियट है, लेकिन आवेदन करने वाले बीटेक, एमबीए से लेकर परास्नातक की पढ़ाई करने वाली युवतियां भी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वर्तमान में 12,500 रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिलता है। बीटेक के बाद आवेदन करने वाली एक युवती ने बताया कि अपने ही बार्ड में नौकरी मिलनी है। मानदेय से ही सरकारी नौकरी की तैयारी कर लेंगे। हो सकता है कि सरकार भविष्य में मानदेय बढ़ा दे या फिर नौकरी को स्थाई कर दे। घर पर बैठने से बेहतर है कि कुछ मानदेय मिलता रहे।

सीडीओ की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी नियुक्ति

सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हो चुका है। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, एडी बचत बृजेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा शामिल हैं। डीपीओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के 418 पदों पर नियुक्ति को लेकर 15 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। आवेदनों की स्क्रिनिंग की जा रही है। जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चयन समिति की बैठक होगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story