TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: आखिर क्यों नाराज हैं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, जानें किसे बता रहे हैं विभीषण
Gorakhpur News: पार्टी इन दिनों संवैधानिक अधिकार यात्रा आयोजित कर रही है। संजय निषाद का दर्द इस यात्रा में दिख रहा है। वह संविधान के साथ ही निषाद जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाते हुए आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
Gorakhpur News: निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद इन दिनों नाराज चल रहे हैं। पिछले दिनों संजय निषाद ने मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी को निषाद पार्टी के विधानमंडल दल के नेता पद से हटाया था। इसके बाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान भी वह हमलावर हैं।
यात्रा के दौरान चौरीचौरा में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में संतकबीरनगर सीट से मेरे बेटे प्रवीण निषाद को भाजपा के विभीषणों ने हराया है। यह विभीषण पीएम मोदी, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह को भ्रामक सूचनाएं दे रहे हैं। यह वही लोग है जिनकी वजह से लोस चुनाव में भाजपा 43 सीटें हार गई। कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ खड़ी होती है तो मजबूती से खड़ी रहती है। बीजेपी के साथ मैं पहले भी था, आज भी हूं, कल भी रहूंगा। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगी है।
पार्टी इन दिनों संवैधानिक अधिकार यात्रा आयोजित कर रही है। संजय निषाद का दर्द इस यात्रा में दिख रहा है। वह संविधान के साथ ही निषाद जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाते हुए आरक्षण की मांग कर रहे हैं। राजनीति के गलियारे में चर्चा है कि योगी के गृह जिले से आने वाले संजय निषाद को सरकार से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वह रूतबा नहीं मिल रहा है, जिसकी अपेक्षा वह रख रहे हैं। निषाद पार्टी के बैनर या नाम पर जीते विधायक भी संजय निषाद से कन्नी काटे हुए हैं। इसीलिए वह 2027 के विधानसभा से पहले खुद को मजबूत दिखाकर सत्ताधारी दल में बेचैनी लाने की कोशिशों में हैं।
उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके निषाद जाति की राजनीति करने वाले
चौरीचौरा में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि विगत कुछ दिनों कई अप्रत्याशित घटनाएं हुई। उस समय पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पश्चिमांचल में चल रही थी। इस दौरान ही गीडा में शिवधनी निषाद हत्याकांड, नई बाजार में निषाद परिवार की सामूहिक हत्या और सोनबरसा में बिजली का तार गिने से निषाद परिवार के लोगो की दुखद मृत्यु जैसे हादसे हुए। इन घटनाओं पर पार्टी के विधायक सरवन निषाद मौके पर पहुंचे। कार्रवाई कराया। इस दौरान कबीना मंत्री ने पूर्वांचल के निषाद नेताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कुछ कथित निषाद बरसाती मेंढक के तरह हत्याकांड के प्रकरण पर टूट पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि निषाद पार्टी और डॉ. संजय पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके।