×

Gorakhpur News: ‘ब्लैक डे’ पर छात्रों का कैंडल मार्च, पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की एनसीसी 102 यूपी बटालियन के कैडेट्स ने शुक्रवार को भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर पुलवामा के वीर शहीदों को नमन किया।

Purnima Srivastava
Published on: 14 Feb 2025 8:24 PM IST
Gorakhpur News
X

 Gorakhpur News ( Pic- Social- Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 14 फरवरी ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। इसी क्रम में विभिन्न संगठनों के द्वारा भी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में फार्मेसी संकाय, कृषि संकाय, सम्बध्द स्वास्थ्य विज्ञान संकाय और आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा, एन.सी.सी कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी इस कैंडल मार्च में हिस्सा लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

एनसीसी कैडेट्स ने दी पुलवामा शहीदों को भावांजलि

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की एनसीसी 102 यूपी बटालियन के कैडेट्स ने शुक्रवार को भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर पुलवामा के वीर शहीदों को नमन किया। कैडेट्स ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप जलाकर उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज का दिन वीर योद्धाओं के शौर्य को नमन करने का है। शहीदों के परिवारों के साथ हम सभी की भावनाएं उन्हें जीवन का संबल देती रहेंगी।

एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट.डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलवामा के वीर जवान सैन्य सेवा के स्वर्ण पन्नो पर सदैव अंकित हो गए। उनका सैन्य जीवन , सेवा कर्तव्य निष्ठा समर्पण युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा दायक है। भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना जाता है। इसने यह साबित कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कठोरता से खड़ा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story