×

Gorakhpur: 'जीवन के लक्ष्य को साधने के लिए स्वयं को साधना होगा', बोले- प्रो. राजेंद्र भारती

Gorakhpur News: मां सरस्वती शारदे गीत पर नर्सिंग की छात्रा प्रियांशी ने नृत्य प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। उसके उपरांत स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना, कुलगीत, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत गाकर युवा सप्ताह को गति प्रदान किया।

Purnima Srivastava
Published on: 18 Jan 2024 10:54 PM IST
Swami Vivekananda Jayanti
X

'राष्ट्रीय युवा सप्ताह' का समापन समारोह (Social Media) 

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित 'राष्ट्रीय युवा सप्ताह' का समापन समारोह पंचकर्म सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई, विशिष्ट अतिथि विजिटिंग प्रोफेसर अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. राजेन्द्र भारती, प्राचार्य डॉ. मंजुनाथ एन.एस, कार्यक्रम समन्वयक डॉ अखिलेश कुमार दूबे ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर आयोजन की शुरुआत की।

मां सरस्वती शारदे गीत पर नर्सिंग की छात्रा प्रियांशी ने नृत्य प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। उसके उपरांत स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना , कुलगीत , राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत गाकर युवा सप्ताह को गति प्रदान किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में नचिकेता इकाई की मोहनी, अकांछा, सुष्मिता, दिव्या, पूर्णिमा, ज्योति , रेनू ने लोक गीत छठ गीत , सोहर,फगुआ, गारी गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन के समय सभी ने तालियां बजाकर सुर से सुर मिलाया। ऋषि अष्ठवक्र इकाई की स्वयंसेविका खुशी और प्रेरणा ने राम आयेंगे मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेंगे ....राम आयेंगे तो अंगना सहायंगी, दीप जलाकर दीपावली मनाऊंगी गीत गाकर पूरा माहौल भक्ति राममय कर दिया।

लोक नृत्य में नचिकेता इकाई में मोहानी , मनीषा, खुशी, रोशनी, रिजिका ने दिवारे है ऊंची गलियां है तंग, लड़ने चली हु आजादी की जंग रिमिक्स में गौरवशाली भारत के दृश्य दिखाकर राष्ट्र प्रेम के जज्बे से भर दिया। ऋषि अष्टावक्र इकाई की दीक्षा, रिचा, अलका, आयूषी ने लोक नृत्य ..आज मिथिला नगरी में चारो दूल्हा में बड़का हमार दूल्हा सोहर संस्कार गीत गाकर सभी को लोक संस्कृति से जोड़ दिया। मुख्य अतिथि कुलपति मेजर जनरल डॉ.अतुल बाजपई ने कहा की राष्ट्रीय युवा सप्ताह में सभी प्रतिभागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

लक्ष्य को साधने के लिए संकल्प लेना जरूरी है जब लक्ष्य के साथ उठने का संकल्प लेंगे तो आप किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकते है , विश्व की मानव सेवा का संकल्प जीवन का संकल्प बनाना होगा । हर क्षेत्र में संस्कारों से अपने लक्ष्य पर विजय श्री ग्रहण करे। प्रो राजेंद्र भारती ने कहा की सभी प्रस्तुति प्रशंसनीय है, उठो जागो , जब तक उद्देश्य प्राप्त न हो जाए चलते रहो का लक्ष्य युवाओं के साधना होगा। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन को साधा, उद्देश्य विहीन जीवन के बिना लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती है। अपने ऊर्जा का सही सदुपयोग कर शिखर को छुआ जा सकता है। जीवन में चरित्रवान होना है , समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित होना है भारत जीवंत राष्ट्र है भारत वर्ष का धर्म मातृभूमि की सेवा है।

कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अखिलेश दुबे ने बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धि लक्ष्य और उद्देश्य को रेखांकित किया। राष्ट्रीय युवा सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम् पाण्डेय द्वितीय स्थान उत्कर्ष सिंह तृतीय स्थान अनुभव, क्विज प्रतियोगिता प्रथम स्थान अनिकेत मल्ल द्वितीय स्थान अमन गुप्ता तृतीय स्थान नागेश्वर सिंह चेस प्रतियोगिता विजेता उत्कर्ष सिंघल, उप विजेता आयुष कुमार एवं सांस्कृतिक लोक नृत्य एवं लोक गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषि अष्टवक्र इकाई द्वितीय स्थान नचिकेता इकाई एवं तृतीय स्थान लोक नृत्य में माता अनुसुइया इकाई एवं लोक गीत माता सवरी इकाई ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन आशीष चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.संदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डॉ.रोहित श्रीवास्तव प्राचार्य महंत अवैधनाथ पैरामेडिकल कॉलेज, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास कुमार यादव, धनंजय पाण्डेय, डॉ दीपू मनोहर सुश्री सुप्रिया गुप्ता, श्रीमती जैनी , सुश्री दीक्षा गुप्ता , सुश्री कविता, पी.आर.लिंगों शिंसी ,एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story