×

Gorakhpur News: वनटांगियों संग योगी ने मनाई दीवाली, बोले, समाज को बांटने वालों में रावण-दुर्योधन का डीएनए

Gorakhpur News: सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा।

Purnima Srivastava
Published on: 31 Oct 2024 4:26 PM IST
Yogi celebrated Diwali with the forest dwellers, said, Those who divide society have the DNA of Raavan and Duryodhan
X

सीएम योगी (Pic- Social Media)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली मनाकर पर्व की खुशियां साझा कीं। वनग्राम में आयोजित दीपोत्सव में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक एका का मंत्र देते हुए जाति, क्षेत्र, भाषा आदि के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है, कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है। बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया, वही काम बांटने वाले कर रहे हैं।

श्रीअयोध्याधाम में बुधवार को दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद गुरुवार पूर्वाह्न वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे। गुंडागर्दी का, अराजकता, दंगा कराने का। ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे। कहीं चण्ड मुण्ड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे। बेटी-बहन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे। कहीं गरीब की जमीन कब्जा करेंगे। कहीं व्यापारी का अपहरण करेंगे। कहीं राह चलते किसी राहगीर को गोली मारेंगे। कहीं पर्व और त्योहार के पहले दंगा भड़काएंगे। यही तो ये लोग करते थे, 2017 के पहले।


सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का होगा राम नाम सत्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा। अब कोई जबरन कानून हाथ को लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा। कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा। कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है।

सुरक्षित माहौल , समृद्धि की गारंटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार ने सबको बिना भेदभाव सुरक्षा, सम्मान, विकास और समृद्धि की गारंटी दे रखी है। सुरक्षित माहौल में ही समृद्धि आती है। सुरक्षित माहौल में ही उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

दीपोत्सव से होती है रामराज्य की स्थापना

सीएम योगी ने अयोध्या में बुधवार को आयोजित भव्य और दिव्य दीपोत्सव की भावपूर्ण चर्चा करते हुए कहा कि राक्षसराज का अंत कर प्रभु श्रीराम जब 14 वर्ष बाद अयोध्या आए तो दीपावली मनाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी दीपोत्सव कार्यक्रम होता है तो उसका प्रतिफल होता है रामराज्य की स्थापना होती है। रामराज्य वह होता है जहां शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिलता है। न जाति, न भाषा, न क्षेत्र, न अगड़ा, न पिछड़ा, न छुआछूत-अश्पृश्यता का विभेद होता। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं। यही कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्षों से लगातार भाजपा की सरकार कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में राशन, मकान, आयुष्मान, रसोई गैस समेत सभी योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव मिल रहा। विकास, सुरक्षा और रोजगार की गारंटी। यही तो रामराज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला के अपने मंदिर में प्रतिष्ठित न होने से पिछले 500 वर्षों से रामराज्य की संकल्पना अधूरी थी। अयोध्या सुनी थी। अयोध्या की पहचान जिस प्रभु राम से थी, वह ही वहां नहीं थे।

यह वर्ष विशेष, अद्भुत और अलौकिक

मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु रामलला इस वर्ष अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। यह वर्ष विशेष है, अद्भुत है, अलौकिक है और दुनिया को अचंभित करने वाला है। हम सबके जीवन में भी कुछ अद्भुत होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार विकास और विरासत के संरक्षण के संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित कर रही हैं। रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण होना विरासत के संरक्षण और विकास के समन्वित संकल्प की परिणति है।

सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा। अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो मानकर चलिए दोनों कमजोर होते हैं। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मन जब सफल नहीं हो पा रहे हैं तो देश के अंदर विभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अफवाह पैदा करने का काम कर रहे हैं। गाली गलौज पर उतर रहे हैं। पर, जैसे को तैसा जवाब देना ही पड़ेगा। उन्होंने हनुमान जी द्वारा लंका दहन करने के प्रसंग का रोचक अंदाज में उल्लेख करते हुए कहा कि आपलोग बजरंग बली बनिए।

रामभक्त ही हो सकता है सच्चा राष्ट्रभक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अराजक और विभेदकारी तत्वों को बजरंगबली की तर्ज पर जवाब देने के लिए तत्पर होने को प्रेरित करते हुए कहा कि आदर्श राष्ट्रभक्त बनिए। उन्होंने कहा कि एक रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है। सच्चा राष्ट्रभक्त दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देता है। जो देश का दुश्मन है वह हमारा दुश्मन है। देश का दुश्मन कभी हमारा मित्र नहीं हो सकता।

वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण था ताकि समाज और देश विरोधी इन्हें भटकाने में सफल न होने पाएं। उन्होंने कहा कि वह वनटांगियों के आंदोलन में भी सहभागी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात साल पहले इस वनटांगिया गांव में एक भी पक्का मकान नहीं था जबकि आज एक भी कच्चा मकान नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां 770 पक्के मकान बनाए गए हैं, 800 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बने हैं, चार हजार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। 113 को वृद्धा पेंशन, 66 को निराश्रित पेंशन, 25 को दिव्यांगजन पेंशन और 12 बालिकाओं को सीएम कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया है। हर घर शौचालय है तो गांव में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल भी। एनआरएलएम के तहत यहां 38 महिला समूहों का गठन हुआ है और 882 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड भी बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव घोषित किया गया ताकि खुशहाली लाई जा सके।

हर व्यक्ति के घर जले दीप, करें मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के उन लोगों की मदद अवश्य करें जो किन्ही कारणों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि यह कोशिश होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति पर्व के उल्लास से वंचित न रहे। हमारा प्रयास होना चाहिए दिवाली में कि हर घर में दीप जले और हर व्यक्ति तक मिठाई भी पहुंचे।

पहले तलवार के बीच मनाए जाते थे त्योहार, अब प्रेम और व्यवहार से : डॉ. संजय निषाद

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पूर्व की सरकारों में त्योहार तलवार के बीच मनाए जाते थे, अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में शांति, प्रेम और व्यवहार से मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में भगवान राम ने निषादराज को गले लगाकर सम्मान दिया था आज श्रृंगवेरपुर में निषादराज की विशाल मूर्ति बनवाने समेत अनेक कार्यों से वही सम्मान योगी जी दे रहे हैं। डॉ. संजय निषाद ने कहा कि एक दौर वह भी था जब पूर्व की सरकारें वनटांगिया लोगों द्वारा अधिकार मांगने पर गोली चलवाती थीं और आज योगी जी ने राम नाम की गोली देकर उन्हें अधिकार सम्पन्न बना दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार त्रेतायुग में सभी लोग बिना भेदभाव एकसाथ रहते थे, वैसा ही शासन योगी जी भी बना रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद ने कहा कि वह योगी जी को और शक्ति देने के लिए हमेशा तैयार हैं।

महाराज जी के हृदय में रहते हैं वनटांगिया लोग : रविकिशन

कार्यक्रम में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि वनटांगिया लोग महाराज जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) के हृदय में रहते हैं। मुख्यमंत्री वनटांगिया लोगों से तबसे जुड़े हैं, जब इन वनवासियों को कोई पूछता नहीं था। वास्तव में वनटांगिया लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो ऐसे व्यक्तित्व के साथ दीपावली मनाते हैं जिन्हें देखने के लिए पूरे देश के लोग लालायित रहते हैं। रविकिशन ने कहा कि वनटांगिया लोगों के बीच सीएम योगी कभी खाली हाथ नहीं आते। उन्होंने वनग्रामों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है।

वनटांगिया दीपोत्सव में स्वागत संबोधन गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह सिंह और पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, खजनी के विधायक श्रीराम चौहान, चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चरगांवा की ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह, रणविजय सिंह मुन्ना, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, वनटांगिया मुखिया रामगणेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव और लोकार्पण समारोह के मंच से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के लाभार्थी को स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को 450 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इन सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने दीपावली का उपहार भी दिया।

सीएम के हाथों मिला जिले को 185 करोड़ का दीपावली उपहार

वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के करकमलों से हुआ।

सीएम ने किया स्टालों का अवलोकन, बच्चों का कराया अन्नप्राशन

जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंचीय कार्यक्रम के बाद यहां वन, कृषि, उद्यान, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत राज आदि विभागों की तरफ से स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के जरिये लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। उन्होंने स्टालों पर रुककर वहां मौजूद लोगों से जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की स्टाल पर तीन बच्चों का अन्नप्राशन कराया और उन्हें खूब दुलारा। सीएम योगी ने तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराकर उन्हें उपहार प्रदान किए।

दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ, किया गांव का भ्रमण

स्टालों का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव के भ्रमण पर निकले। वह सबसे पहले वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पहुंचे। उनके घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री ने सभी गांववासियों के लिए दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार कर उनसे संवाद भी किया। कई बच्चों संग उन्होंने ठिठोली भी की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गांव में स्थित हिन्दू विद्यापीठ के बच्चों से मुलाकात कर मिठाई व अन्य उपहार दिए।




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story