TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: रुद्राभिषेक से सीएम योगी ने की नए साल की शुरूआत, सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना की

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान नववर्ष के प्रथम दिन, सोमवार को प्रातःकाल मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में विधिविधान से रुद्राभिषेक किया।

Purnima Srivastava
Published on: 1 Jan 2024 9:46 AM IST (Updated on: 1 Jan 2024 9:52 AM IST)
Gorakhpur News: रुद्राभिषेक से सीएम योगी ने की नए साल की शुरूआत, सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना की
X

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नए साल के पहले दिन की शुरुआत प्रभु श्रीराम के द्वारा भी पूजित देवाधिदेव महादेव के अभिषेक (रुद्राभिषेक) और हवन अनुष्ठान के साथ की। इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ से समस्त नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रशासन से मकर संक्रान्ति की तैयारियों की भी जानकारी ली।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान नववर्ष के प्रथम दिन, सोमवार को प्रातःकाल मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में विधिविधान से रुद्राभिषेक किया। विद्वत आचार्य एवं पुरोहितगण ने रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की। विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की। अंग्रेजी कैलेंडर का यह नववर्ष मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद खास होने जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साथ ही गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों का सपना साकार होगा।


बड़ी संख्या में लोग नये साल के पहले दिन पहुंचे गोरखनाथ मंदिर

एक बड़ा वर्ग पहली जनवरी को गोरखनाथ मंदिर पहुंचता है। यहां लोग बाबा गोरखनाथ के दर पर माथा टेंकने के साथ मेले का आनंद भी लेते हैं। खिचड़ी मेले में विभिन्न प्रकार के झूलों का आकर्षण होता है। 10 जनवरी तक 22 प्रकार के झूले लग जाएंगे। वर्तमान में 7 से 8 झूले सक्रिय हो गए हैं। मेले में रेंजर, सोलंबो, ब्रेक डांस, ज्वाइंट व्हील, ड्रैगन और बड़ी नाव का संचलन शुरू हो गया है। जहां बच्चों आनंद लेते हुए दिख जाते हैं। मेला प्रबंधक शिव शंकर उपाध्याय ने बताया कि नये साल के दस्तक के साथ ही गोरखनाथ मंदिर में मेले का माहौल बन गया है। नये साल की शुरूआत बाबा गोरखनाथ के दर्शन से करना चाहते हैं। दर्शन को आने वाले श्रद्धालु मेले का आनंद भी लेते हैं।





\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story