Gorakhpur News: भव्य कार्यक्रम में 1505 जोड़ों का होगा विवाह, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जून को 1505 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आशीर्वाद देंगे। इस दौरान सभी जोड़ों का उपहार भी दिया जाएगा।

Purnima Srivastava
Published on: 15 Jun 2023 12:37 PM GMT
Gorakhpur News: भव्य कार्यक्रम में 1505 जोड़ों का होगा विवाह, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Pic: Social Media)

Gorakhpur News: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बेटियों के विवाह को लेकर योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 से अब तक 4490 आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के हाथ पीले करा चुकी है। जिले में एक बार फिर एक ही साथ डेढ़ हजार जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बड़े ही धूमधाम से वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। 22 जून को सीएम की मौजूदगी में डेढ़ हजार जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा।

प्रत्येक जोड़ों को मिलेगें इतने हजार रूपए की धनराशि

जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह कहते हैं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि इसमें वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को गृहस्थी के जरूरी सामान देने के साथ भविष्य की जरूरतों के लिए बिटिया के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भी दी जाती है। सामूहिक विवाह योजना के तहत वृहद व भव्य समारोह का आयोजन 22 जून को पूर्वाह्न 10 बजे से रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित चंपा देवी पार्क मैदान में होने जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग की तैयारी डेढ़ हजार से अधिक जोड़ों के सामूहिक विवाह कराने की है। इसके लिए 16 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रति विवाह सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं। 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है। सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नवयुगलों के लिए आजीवन यादगार रहेगी। वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर जिले में ही 4490 शादियां सम्पन्न करा चुकी है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की उपलब्धि

  • वित्तीय वर्ष शादियों की संख्या
  • 2017-18 81
  • 2018-19 236
  • 2019-20 630
  • 2020-21 622
  • 2021-22 1416
  • 2022-23 1505

यह दिए जाएंगे उपहार

वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर हेतु कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला। मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर हेतु कुर्ता पायजामा आदि। आभूषण में 25 ग्राम की चांदी की पायल, छह ग्राम का बिछुआ। गृहस्थी के समान में एक कुकर, एक जग या लोटा, दो थाली, दो गिलास, दो कटोरा व चम्मच, एक बक्सा तथा एक श्रृंगारदानी प्रसाधन सामग्री से भरी हुई।

Purnima Srivastava

Purnima Srivastava

Next Story