TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: CM योगी नवरात्र में गोरखपुर को दो दिन में 3000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, डिस्टलरी का भी करेंगे शुभारंभ
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री की इस पहल से गोरखपुर को आधुनिक और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
CM Yogi (photo: social media )
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 05 अप्रैल को नवरात्र के पूजा पाठ को लेकर गोरखपुर आएंगे। इसी दौरान वह गोरखपुर के साथ ही आसपास के जिलों को 3000 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। गोरखपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए 1600 करोड़ रुपये की 105 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दिन पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक झील रिंग रोड, गोरक्ष एन्क्लेव, गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास स्थित जेएसआर कार्निवाल ऑफ ड्रिम्स, चंपा देवी पार्क में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इसी क्रम में वह गीडा में 1200 करोड़ रुपये के निवेश से बनकर तैयार केयान डिस्टलरी का भी शुभारंभ करेंगे।
ताल रिंग रोड से रामगढ़ताल क्षेत्र में यातायात, मनोरंजन, पर्यटन और आवासीय सुविधाओं को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री की इस पहल से गोरखपुर को आधुनिक और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। मंगलवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह समेत कई अन्य अधिकारियों, अभियंताओं के साथ रिंग रोड, कन्वेंशन सेंटर, गोरक्ष एन्क्लेव और जेएसआर कार्निवाल आफ ड्रिम्स जोन के साथ ही प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी जांची।
गोरक्ष एन्क्लेव के सामने स्थित वॉटर बॉडी में वर्षों से जमी जलकुंभी भी हटाई
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्राधिकरण गोरक्ष एन्क्लेव के सामने स्थित वॉटर बॉडी में वर्षों से जमी जलकुंभी भी हटा रहा है। रिंग रोड बन जाने से मोहद्दीपुर में रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। उधर ढाई साल से गोरक्ष एन्क्लेव में आशियाना का सपना देख रहे आवंटियों को रजिस्ट्री एवं कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सूबे का सबसे बड़ा 5 हजार दर्शक क्षमता का कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी शुरू होगा। इसके साथ पंचतारा होटल, सिनेमा और खान-पान का नया गंतव्य भी मिलेगा। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ तकरीबन 1600 करोड़ रुपये की करीब 106 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रमुख परियोजना को निरीक्षण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। हमें विश्वास है कि दो दिन में सभी तैयारियां पूरी कर लेंगे।
केयान डिस्टीलरी में रोज होगा 3.5 लाख एथेनॉल का उत्पादन
गीडा सेक्टर 26 में लगे केयान डिस्टीलरी का 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। करीब 1200 करोड़ से लगी इस डिस्टलरी में हर दिन 3.5 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा। कंपनी के एमडी विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह एशिया की सबसे बड़ी एथेनाल फैक्टरी है, जिसमें अनाज का उपयोग कर एथेनाल बनाया जाएगा। इसके चालू होने से कृषि उत्पादों की खरीदारी बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। फैक्टरी का ट्रायल 30 दिन पहले ही हो गया था। पहले दो अप्रैल को उद्घाटन की संभावना थी, लेकिन अब 6 अप्रैल को उद्घाटन की तारीख मिली है।