×

Gorakhpur News: मकर संक्रान्ति के खिचड़ी मेले को लेकर सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, 15 दिसंबर तक पूरा करें काम

Gorakhpur News: मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी इसलिए 11 से 13 जनवरी तक प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव की तिथि 10 से 12 जनवरी करने पर विचार किया जाना चाहिए। खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए।

Purnima Srivastava
Published on: 24 Nov 2024 6:54 PM IST
Gorakhpur News ( Pic- Newstrack)
X

 Gorakhpur News ( Pic- Newstrack)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले से जुड़े सभी कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी इसलिए 11 से 13 जनवरी तक प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव की तिथि 10 से 12 जनवरी करने पर विचार किया जाना चाहिए। खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए। यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो।

सीएम योगी ने रविवार अपराह्न गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में खिचड़ी मेला की तैयारियों को लेकर महापौर और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से खिचड़ी मेला को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो भी कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा कर लिया जाए। ध्यान रहे सभी कार्य 15 दिसंबर तक पूरे हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का भी भव्य और दिव्य आयोजन होगा। इसे देखते हुए इस बार के खिचड़ी मेला में हर साल से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आ सकती है। ऐसे में सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खिचड़ी मेला को जीरो वेस्ट इवेंट बनाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया।

पर्याप्त अलाव जलवाने के हों इंतजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी मेला के समय शीतलहर का भी दौर रहता है। इस दौरान आमजन की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए।

यातायात प्रबंधन पर दें विशेष ध्यान

सीएम योगी ने कहा कि भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया देना होगा। इसके लिए पर्याप्त पुलिस और यातयात पुलिस की तैनाती के साथ लगातार सीसीटीवी मॉनिटरिंग की जाए। वाहनों की पार्किंग और डायवर्जन की तैयारी अभी से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते मंदिर मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइट का परीक्षण कर कोई दिक्कत मिलने पर उसे दुरुस्त कर लिया जाए। पेयजल के लिए अस्थाई हैंडपंप लगवाए जाएं। समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस, बिजली विभाग, दूरसंचार, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, वन विभाग व वन निगम, पूर्वोत्तर रेलवे, परिवहन और सूचना विभाग ने खिचड़ी मेला को लेकर अपनी तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

स्थानीय उत्पादों को मंच दें गीडा के स्थापना दिवस समारोह में

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 नवंबर को आयोजित होने वाले गीडा के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि समारोह में लगने वाले ट्रेड शो में पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को भी मंच दिया जाए। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बखिरा और पिपरौली के पीतल उत्पाद, खजनी के कम्बल आदि का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पादों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।

बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एडीजी जोन डॉ. केएस प्रताप, कमिश्नर अनिल ढींगरा, आईजी आनंद कुलकर्णी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, गीडा की सीईओ अनुज मलिक समेत प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बिजली, स्वास्थ्य समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story