×

Gorakhpur News: चिकित्सा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और व्यवहार पक्ष दोनों का उत्कृष्ट होना जरूरी, कैंसर सिंकाई की मशीन का लोकार्पण कर बोले सीएम योगी

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति हो या संस्थान, यदि वह समय के अनुरूप नहीं चलेगा तो समय ही उसे पीछे धकेल देता है, समय के अनुरूप न चलने वालों की पहचान समाप्त हो जाती है

Purnima Srivastava
Published on: 5 July 2024 9:45 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संस्थान की उपादेयता और सफलता के लिए प्रौद्योगिकी और व्यवहार पक्ष, दोनों का उत्कृष्ट होना जरूरी है। प्रौद्योगिकी समय के अनुरूप होनी चाहिए और समय से दस कदम आगे चलने का सामर्थ्य होना चाहिए। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी पूरी टीम को संवेदना से परिपूर्ण होना चाहिए।सीएम योगी शुक्रवार शाम गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर सिंकाई की चतुर्थ अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी मशीन (वरिआन हेलक्यान) का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति हो या संस्थान, यदि वह समय के अनुरूप नहीं चलेगा तो समय ही उसे पीछे धकेल देता है।

समय के अनुरूप न चलने वालों की पहचान समाप्त हो जाती है और वे काल के गाल में समा जाते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हममें समय से दस कदम आगे चलने का सामर्थ्य होना चाहिए ताकि हम अपने क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सकें।सीएम योगी ने कहा कि चिकित्सा संस्थान मेडिकल-हेल्थ के क्षेत्र में नित हो रहे नए अनुसंधान के साथ नहीं जुड़ेंगे तो पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय मे लोगों की भुगतान क्षमता बढ़ी है और साथ ही सरकार के स्तर पर तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता राशि से लाखों लोगों को लाभ हुआ है। ऐसे में लोग अच्छी सुविधा भी चाहेंगे।

पूरी टीम में होनी चाहिए मरीज के प्रति संवेदना की भावना

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा संस्थान के लिए दो बातें महत्वपूर्ण होती हैं। पहला अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और दूसरा मानवीय व्यवहार। संस्थान में चिकित्सक, पैरामेडिकल, नर्सिंग और हर व्यवस्था से जुड़े स्टाफ में रोगी के प्रति संवेदना का भाव होना चाहिए। मरीज के दुख को अपना दुख मानकर सेवा करने का जज्बा होना चाहिए। इसके साथ ही संस्थान में समय की गति से आगे चलने का सामर्थ्य होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में तो समय से आगे चलने का सामर्थ्य संस्थान के लिए और भी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए अनुसंधान का लाभ नागरिकों को मिले, इसकी निरंतर पहल होती रहनी चाहिए।

हनुमान प्रसाद कैंसर अस्पताल की सीएम ने की सराहना

मुख्यमंत्री ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की इस बात के लिए सराहना की कि इस अस्पताल ने समय की गति को पकड़ा और उसके अनुरूप प्रौद्योगिकी को अपनाया। उन्होंने कहा कि यह कैंसर अस्पताल 2013 से लगातार नई प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए एक के बाद एक चार अत्याधुनिक मशीन लगाकर मरीजों को इलाज की उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही एक टेक्नोलॉजी थोड़ी पुरानी हो रही है, नई टेक्नोलॉजी को अपनाया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहचान बनाने वाले हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल अगले वर्ष 50 वर्ष पूर्ण कर स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा। यह अवसर होगा उपलब्धियों को संजोने और भविष्य में और बेहतरीन करने की कार्ययोजना बनाने का। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल के किसी भी महत्वपूर्ण अभियान में भरपूर मदद करने को तत्पर है।

इलाज में सरकार दे रही पूरा साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब किसी व्यक्ति को कैंसर होता था तो उसका पूरा परिवार त्रासद में आ जाता था। जब तक मरीज को पता चलता था तब तक कैंसर की लास्ट स्टेज होती थी। आज लोगों के पास उत्तम आरोग्यता प्राप्त करने की क्षमता है, साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता भी। सरकार इलाज में लोगों का पूरा साथ दे रही है। अब जरूरत है कि इसके प्रति समाज को जागरूक किया जाए।

सरकार व संस्थाएं साथ मिलकर दे सकती हैं बेहतरीन सुविधा

सीएम योगी ने कहा कि आज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी की अत्यंत महत्वपूर्ण मशीन की सौगात मिली है। इससे डेढ़ सौ मरीजों की रेडियोथेरेपी की उत्तम सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य धर्माथ संस्थाओं को भी इसी तरह चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र काम करने की आवश्यकता है। सरकार और अन्य संस्थाएं साथ मिलकर बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा दे सकते हैं।

भाई जी और राधा बाबा के आदर्शों को किया नमन

इस अवसर पर हनुमान प्रसाद पोद्दार ‘भाई जी’ और उनके अनन्य सहयोगी श्री राधा बाबा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाई जी और राधा बाबा का पूरा जीवन लोक कल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने नर सेवा को ही नारायण सेवा माना। उन्होंने कहा कि गरीब व पीड़ित की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा होती है। भाई जी और राधा बाबा के आदर्शों पर चलकर यह कैंसर अस्पताल 50 वर्ष से लोगों की सेवा कर रहा है। कैंसर सिंकाई की अत्याधुनिक मशीन के लोकार्पण समारोह में कैंसर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एचआर माली व हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के ट्रस्टी विष्णु प्रसाद अजितसरिया ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के संयुक्त मंत्री रसेंदु फोगला ने कैंसर अस्पताल की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना तथा मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना से यहां अब तक 18 हजार से अधिक रोगियों का मुफ्त इलाज हुआ है। आभार ज्ञापन हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के मंत्री उमेश कुमार सिंहानिया ने किया। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के ट्रस्टी अतुल सराफ, प्रमोद मातनहेलिया, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक कैंसर सिंकाई मशीन का अवलोकन किया सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में फीता काटकर कैंसर सिंकाई की अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण करने के बाद मशीन का अवलोकन किया और वहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सक से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। मशीन लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने भाई जी के नाम से विख्यात हनुमान प्रसाद पोद्दार व उनके अनन्य सखा श्रीराधा बाबा की समाधि स्थल पर पुष्पार्चन और गीता वाटिका मंदिर में पूजन-अर्चन किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story