TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: बलिदानियों की याद में सीएम योगी ने जलाया दीया, 11000 दीपों की रोशनी से नहाया गोरखनाथ मंदिर का भीम सरोवर

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही परिसर 11000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा।

Purnima Srivastava
Published on: 1 Nov 2024 8:17 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर रोशनी से नहा उठा। यूं लगा मानो दीपकों की लौ देश के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाले बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रही हो। मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में पहला दीपक मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रज्ज्वलित किया और इसके बाद मुक्ताकाशी मंच पर अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अवसर था शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही परिसर 11000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीयों की जगमग अद्भुत लग रही थी। दीपों के प्रज्ज्वलित होने के बाद मंदिर परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित गीतों, नृत्य की प्रस्तुतियों ने जोश का संचार कर दिया। डॉ. राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शहीदों की याद में कार्यक्रम का शुभारम्भ संदीप पांडेय की टीम ने गणेश वंदना से की। तत्पश्चात् श्रुति कसौधन ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की प्रस्तुति से पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

सात्विका ने बहुत ही भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। सारिका राय के निर्देशन में बच्चों द्वारा उत्कृष्ट देशभक्ति समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई। वीर सेन सूफी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर सभी लोग झूम उठे। विकास मिश्रा की भजन प्रस्तुति भी सराहनीय रही। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘भाई’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, राकेश मोहन एवं पूनम सिंह द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई।

पूर्व विधायक भुलई भाई के निधन पर सीएम योगी ने जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में एक एवं कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ ‘भुलई भाई’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। भुलई भाई के पुत्र जनार्दन प्रसाद को भेजे शोक संवेदना में मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रीनारायण उर्फ ‘भुलई भाई’ एक योग्य एवं समर्पित जनप्रतिनिधि थे। पूर्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्य रहते हुए उन्होंने अपनी सेवा भावना एवं संवेदनशीलता से क्षेत्र और समाज में न केवल सम्मान प्राप्त किया बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए। उनका निधन प्रदेश, समाज पार्टी और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु श्रीराम और महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना की है कि वह भुलई भाई की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी एक पोस्ट लिखकर सीएम योगी ने भुलई भाई के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story