×

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक निधि इस मद में कर रहे हैं खर्च, गरीब बेटियों के लिए...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गरीबों के मैरेज हाल के रूप में विकसित हो रहे पहले कल्याण मंडपम का जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 14 Dec 2024 8:53 AM IST
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक निधि इस मद में कर रहे हैं खर्च, गरीब बेटियों के लिए...
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के शहर सीट से विधायक भी हैं। उन्हें भी विधायक निधि मिलती है। कम लोग ही जानते हैं कि उनकी विधायक निधि से कौन सा काम होता है। सीएम की विधायक निधि गरीबों के मैरेज हाल यानी कल्याण मंडपन में खर्च हो रही है। गोरखपुर के खोराबार में पहला कल्याण मंडपम 4.25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार है। इसके लोकार्पण की तैयारी हो रही है। इसके साथ ही दो और कल्याण मंडपम के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गरीबों के मैरेज हाल के रूप में विकसित हो रहे पहले कल्याण मंडपम का जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। गोरखपुर में खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर का पहले कल्याण मंडपम में 16 जनवरी को खरमास समाप्त होते ही शादियों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। नगर निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसके लोकार्पण कराने के लिए समय मांगा है। शहर में दो अन्य स्थानों पर भी मुख्यमंत्री की विधायक निधि से कल्याण मंडपम के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बरगदवां क्षेत्र के डा. राजेंद्र प्रसाद नगर में 1833 वर्ग मीटर, मोहद्दीपुर में नलकूप परिसर के पास 800 वर्ग मीटर, चिड़िया घर के पश्चिम-दक्षिण रोड पर 1340 वर्ग मीटर और जंगल बेनीमाधो नंबर एक में 1560 वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की है। शुक्रवार को सीडीओ संजय मीना और अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में राजस्व और नगर निगम की टीम ने चारों स्थानों पर जमीन देखी। प्रशासन और नगर निगम, मुख्यमंत्री के सामने चारों स्थानों का विकल्प रखेगी। उनकी ओर से जहां के लिए स्वीकृति दी जाएगी, वहीं दोनों कल्याण मंडपम का निर्माण होगा।

जल्द तय होगा कल्याण मंडपन का किराया

खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) की ओर से बनाए जा रहे कल्याण मंडपम का कार्य अब पूरा हो चुका है। रंग रोगन का काम पूरा होने के साथ एप्रोच मार्ग भी बन गया है। कल्याण मंडपम में तीन सौ लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक मल्टीपरपज हाल, आठ कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, कांफ्रेंस हाल बनाया गया है। जल्द ही इसके संचालन के लिए फर्म का चयन भी कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री की पहल पर गरीबों -जरूरतमंदों को अपने बेटे-बेटियों की शादी व अन्य मांगलिक कार्य के लिए कम दाम पर मैरेज हाल जैसी सुविधा देने के उद्देश्य से कल्याण मंडपम का काम निर्माण कराया गया है। निगम के मुताबिक, जल्द ही किराया भी तय कर दिया जाएगा, जो गरीबों की भी पहुंच में होगा।

हर साल 5 करोड़ रुपये मिलती है विधायक निधि

विधायक निधि 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी गई है। इससे पहले साल 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों की विधायक निधि 3 करोड़ कर दी थी। अब 3 साल बाद 2022 के बजट सत्र में उन्होंने इस निधि को पांच करोड़ कर दिया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story