×

Gorakhpur: सपा प्रमुख के सवालों पर CM योगी का जवाब, गोरखपुर-वाराणसी रोड पर बनेगा स्टेडियम

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'हमें जय-पराजय की चिंता किए बगैर कार्य करना चाहिए। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बिना परिणाम की चिंता किए कर्म करने का ही प्रतिफल है।'

Purnima Srivastava
Published on: 6 Jan 2024 7:56 PM IST (Updated on: 6 Jan 2024 7:57 PM IST)
Gorakhpur News
X

सीएम योगी पाम पैराडाइज स्थित आरपीएम एकेडमी के नवीन विद्यालय का उद्घाटन करते हुए (Social Media)

Gorakhpur News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम के बहाने कई बार सदन से लेकर मीडिया के बीच यह तंज कसते दिखते हैं कि मुख्यमंत्री अपने शहर में ही एक स्टेडियम बनवा लें। शनिवार (06 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका जवाब दिया। दरअसल, सीएम योगी पाम पैराडाइज स्थित आरपीएम एकेडमी के नवीन विद्यालय के उद्घाटन के लिए यहां पहुंचे थे।

भव्य स्टेडियम और वेटनरी कॉलेज जल्द

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना पर काम शुरू भी कर दिया गया है। वेटनरी कॉलेज भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होगा और इससे गोरखपुर पांच विश्वविद्यालयों वाला जनपद हो जाएगा।'

बदली यूपी की पहचान

सीएम योगी ने आगे कहा कि, 'नेतृत्व सही हाथों में होने से देश बदल रहा है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश कभी पहचान का मोहताज था। अराजकता और गुंडागर्दी चरम पर थी। कोई यहां आना नहीं चाहता था। यहां विकास नहीं, जाति की बात होती थी। जनता को वोट बैंक समझा जाता था। पर, 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था और विकास का शानदार माहौल बना है।'

गोरखपुर 'नॉलेज सिटी' के रूप में चमक रहा

मुख्यमंत्री ने आरपीएम एकेडमी को आठवां विद्यालय खोलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि, 'शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने ये भी कहा कि गोरखपुर आए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखपुर को 'नॉलेज सिटी' बनाने का आह्वान किया था। आज गोरखपुर वाकई नॉलेज सिटी के रूप में भी चमक रहा है। विद्यालय के चेयरमैन अजय शाही की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा ही समृद्ध भारत की नींव हैं। सीएम ने बच्चों को भारत की संस्कृति, महापुरुषों के बारे में अवगत कराने का आह्वान किया।

परिणाम की चिंता बिना कर्म करने का प्रतिफल है श्री राम मंदिर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'हमें जय-पराजय की चिंता किए बगैर कार्य करना चाहिए। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बिना परिणाम की चिंता किए कर्म करने का ही प्रतिफल है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन अजय शाही तथा आभार ज्ञापन निदेशक आराधना शाही ने किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story