×

Gorakhpur News: हाथ में छाता लेकर भ्रमण को निकले सीएम योगी, जलभराव को लेकर चिंता

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री मंगलवार को भाजपा के देश व्यापी कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने आपातकाल को लेकर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लिया था।

Purnima Srivastava
Published on: 26 Jun 2024 8:50 AM IST
Gorakhpur News
X

भ्रमण पर निकले सीएम योगी। (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री हाथ में छाता लेकर गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारी पीछे-पीछे चलते दिखाई दिये। मुख्यमंत्री गोशाला में भी पहुंचे जहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और दुलार किया। मुख्यमंत्री मंगलवार को भाजपा के देश व्यापी कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने आपातकाल को लेकर आयोजित संगोष्ठी में कांग्रेस पर करारा हमला करने के बाद लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया था।

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक

कार्यक्रम के बाद देर रात उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए आभार जताया। ग्रामीण और सहजनवां विधानसभा के बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ सहभोज कर अभी से 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का मंत्र दिया। सीएम कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में मिले वोटों की खुद समीक्षा करें। देखें कि कौन सा वोटर कम हुआ और कौन जुटा। जिन्होंने समर्थन नहीं किया, उनसे भी संपर्क करें। कोई कमी रह गई हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें। जो लोग नये जुड़े हैं, वह आगे भी समर्थन में रहें, इसका प्रयास करें। सीएम ने कहा कि बूथ की ताकत से ही भाजपा पंचायत स्तर तक के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती है। बूथ को नये सिरे से मजबूत करें। बूथ स्तर की जो भी खामियां हैं, उसे विधानसभा चुनाव से पहले दूर कर लें। योगी ने कहा कि बूथ स्तर पर समीक्षा करें कि 2017, 2019, 2022 और 2024 के चुनावों में कितना वोट मिला।


जलभराव को लेकर चिंतित हैं मुख्यमंत्री

गोरखपुर में जलभराव विपक्षी पार्टियों की तरफ से मुद्दा बनता रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री जलभराव को लेकर चिंतित हैं। मंगलवार की देर रात प्रशासन से लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से सीएम योगी ने जलभराव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बुधवार को भी मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ रिंग रोड के साथ ही निर्माणाधीन गोरक्ष इन्क्लेव का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसके साथ ही असुरन-पिपराइच चौड़ीकरण को लेकर अफसरों के साथ सीएम बैठक कर सकते हैं। इसमें डीएम, निगम, पीडब्ल्यूडी आौर जीडीए के अफसरों के शामिल होने की संभावना है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story