TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: सीएम योगी अचानक गोरखपुर पहुंचे, 11 को झारखंड में चार रैलियों को करेंगे संबोधित
Gorakhpur News: सीएम योगी पिछले तीन दिनों से यूपी में 20 नवम्बर को 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वह 11 नवम्बर को झारखंड में चार रैली को संबोधित करेंगे।
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक गोरखपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद गोरखनाथ बाबा को मत्था टेका। योगी रात्रिविश्राम के बाद सोमवार को जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनेंगे। इसके बाद झारखंड में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी पिछले तीन दिनों से यूपी में 20 नवम्बर को 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वह 11 नवम्बर को झारखंड में चार रैली को संबोधित करेंगे। तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को झारखंड जाएंगे। वे यहां दूसरे दिन चुनाव प्रचार करेंगे। इसके पहले सीएम योगी पांच नवंबर को चुनाव प्रचार में झारखंड गए थे। इस बार यूपी विधानसभा उपचुनाव से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बटेंगे तो कटेंगे के इर्दगिर्द ही घूम रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के अन्य दिग्गज भी इसी के इर्दगिर्द चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गोरखपुर में भी इस नारे को लेकर पोस्टर वार चल रहा है। भाजपा के बटेंगे तो कटेंगे की काट में सपा ने पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे और जुड़ेंगे तो जीतेंगे जैसे पोस्टर से चौराहों को पाट दिया है।
भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में होगी पहली जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में होगी। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मनु प्रताप शाही को टिकट दिया है। सीएम योगी इसके बाद पलामू जनपद की हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के लिए वोट मांगेंगे। सीएम योगी की तीसरी व चौथी रैली भी पलामू जनपद में ही होगी। तीसरी रैली पांकी से शशिभूषण मेहता के लिए करेंगे। सीएम योगी की सोमवार को चौथी व आखिरी रैली डॉल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा ने आलोक कुमार चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है।