×

Gorakhpur News: गोरखपुर के पहले कल्याण मंडपम समेत 102.71 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम योगी

Gorakhpur News Today: नगर निगम की तरफ से खोराबार में प्रस्तावित मेडिसिटी प्रोजेक्ट स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 76.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व 26.31 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 12 Feb 2025 4:01 PM IST
Gorakhpur News Today CM Yogi Will Gift Development Works Worth Crores of Rupees Including Kalyan Mandapam
X

Gorakhpur News Today CM Yogi Will Gift Development Works Worth Crores of Rupees Including Kalyan Mandapam

Gorakhpur News: गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (13 फरवरी) को गोरखपुर को 102.71 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वह खोराबार में बने शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। नगर निगम की तरफ से खोराबार में प्रस्तावित मेडिसिटी प्रोजेक्ट स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 76.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व 26.31 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

लोकार्पण की परियोजनाओं में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने कल्याण मंडपम के अलावा 4.55 करोड़ रुपये की लागत से बने गैस आधारित पशु शवदाह गृह, महादेवपुरम से रामगढ़ताल में फेज 2 (पम्पिंग स्टेशन) तक 2.46 करोड़ रुपये से नाला निर्माण कार्य, एकला बांध से पशु शवदाह गृह (कारकस प्लांट) तक 0.68 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण, महेवा स्थित कान्हा गोशाला में 0.97 करोड़ रुपये से शेड निर्माण के कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर सीएम के हाथों 12.94 करोड़ रुपये की लागत से महानगर के विभिन्न वार्डों, चिल्लूपार, बांसगांव व सहजनवा नगर पंचायत में सड़क, नाली और नाला निर्माण के कार्यों का भी लोकार्पण होगा। शिलान्यास के कार्यों में वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, घंटाघर का सौंदर्यीकरण, पांच वार्डों में वार्ड ऑफिस, नगर निगम के 80 वार्डों और विभिन्न नगर पंचायतों में सड़क व नाली के निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।

मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों के लिए किफायती दर पर उपलब्ध होगा कल्याण मंडपम

आर्थिक रूप से कमजोर और मध्य आय वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए कल्याण मंडपम का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता की देन है। उन्होंने 23 जुलाई 2023 को गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों व अन्य आयोजनों के लिए कल्याण मंडपम बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर निगम कई स्थानों पर कल्याण मंडपम बना रहा है। इसी क्रम में पहला कल्याण मंडपम खोराबार में बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर निगम के नवसृजित वार्ड खोराबार में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडपम का निर्माण कराया गया है। लगभग 11500 वर्ग फीट भूमि पर बने कल्याण मंडपम, जिसमें आयोजनों हेतु बड़ा हॉल, किचेन, पार्किंग की सुविधा तथा एक एसी मीटिंग हॉल, एक नान एसी मीटिंग हॉल, 7 एसी सूट्स रूम, 3 नान एसी रूम के साथ-साथ स्नानागार, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि उक्त कल्याण मंडपम के निर्माण से शहरी आबादी के मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार के अनुष्ठानिक एवं मांगलिक कार्यक्रम कराये जाने हेतु सस्ता एवं किफायती दरों पर उच्च कोटी की सुविधा प्राप्त होगी तथा इसमें एक साथ दो अनुष्ठानिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नगर में 3 अन्य कल्याण मंडपम निर्माणाधीन है।



Admin 2

Admin 2

Next Story