×

Gorakhpur: नगर निगम को 482 Cr. की परियोजनाओं की सौगात, 10 मार्च को CM योगी करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम की 482 करोड़ रुपए की 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 9 March 2024 2:11 PM GMT
Gorakhpur News, Newstrack Hindi News, cm yogi news
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Social Media)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शुक्रवार और शनिवार से गोरखपुर पर जारी उपहारों की बौछार का सिलसिला रविवार (10 मार्च) को भी बरसेगा। रविवार दोपहर बाद सीएम योगी नगर निगम की 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

सीएम ने शुक्रवार को धुरियापार में 165 करोड़ रुपये की लागत वाली कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी)प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही बांसगांव संसदीय क्षेत्र के लिए 222 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की सौगात

अगले दिन शनिवार को उन्होंने 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की सौगात दी। सौगात देने का यह क्रम रविवार को भी जारी रहेगा। 10 मार्च को नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 456.19 करोड़ रुपये की 247 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे सीएम

इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 26 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कचरा प्रबंधन के लिए 8 अंडरग्राउंड स्मार्ट बिन्स का लोकार्पण करने के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु 34 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इन प्रमुख परियोजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास :

- राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत डिजिटल लाइब्रेरी एवं टाउनहॉल का नवीनीकरण-लागत 7.05 करोड़ रुपये।

- जल निकासी के लिए नाली/नाला निर्माण - लागत 147.78 करोड़ रुपये।

- त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क एवं नाली निर्माण - लागत 114.06 करोड़ रुपये।

- अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्य - लागत 56.76 करोड़ रुपये।

- पेयजल आपूर्ति के कार्य - लागत 45.08 करोड़ रुपये।

- तालनदोर में कान्हा गोशाला का निर्माण - लागत 32 करोड़ रुपये।

- एकला बांध पर राप्ती रिवर फ्रंट - लागत 21.69 करोड़ रुपये।

CM के हाथों इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण:

- इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर - लागत 5.15 करोड़ रुपये।

- 200 टीपीडी क्षमता के सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य - लागत 2.59 करोड़ रुपये।

- स्मार्ट गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन - 12.21 करोड़ रुपये।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story