×

Goarkhpur News: युवाओं को मिलेगा उद्यम का मौका, लाखों को दिया जाएगा ऋण; सीएम योगी ने बताया प्लान

Gorakhpur News: गोरखपुर में गुरुवार को महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2500 युवाओं को 100 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया।

Purnima Srivastava
Published on: 6 March 2025 1:09 PM IST (Updated on: 6 March 2025 1:35 PM IST)
Gorakhpur News CM Yuva Udyami Vikas Abhiyan Yojana
X

Gorakhpur News CM Yuva Udyami Vikas Abhiyan Yojana

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2500 युवाओं को 100 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख नये युवाओं को उद्यमी बनाने का अभियान शुरू किया है। योजना को लागू हुए सवा महीने हुए है। वर्ष में एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है। दो लाख से अधिक आवेदन आए हैं। योजना 1000 करोड़ रुपये का ऋण वितरीत किया गया जा चुका है। 2500 युवाओं को 100 करोड़ का ऋण वितरित किया जा रहा है।

योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को नेतृत्व कर रहा है। भारत दुनिया को अपने सामर्थ्य, ऊर्जा से अपना अनुगामी बना रहा है। अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने में युवा उद्यमियों को भूमिका अहम होने वाली है। स्टार्टअप, मेक इन इंडिया की संस्कृति आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा कर रहा है। सीएम ने कहा कि गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 युवा ऋण हासिल कर रहे हैं। युवाओं के पास विजन है। विजन के पूंजी की आवश्यकता को हम पूरा करने को संकल्पित हैं। हम हर साल एक लाख युवा उद्यमी को तैयार करेंगे। सरकार युवाओं का संबल बनने को तैयार खड़ी है।

हर युवा को मिलेगा 5 लाख का ब्याजमुक्त ऋण: राजीव सचान

लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 8 लाख करोड़ से अधिक का यूपी का बजट दोनों सदनों में मंजूर हुआ है। प्रदेश के 25 करोड़ लोगों को विकास की तरफ ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यूपी दिवस के दिन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू हुई थी। इस योजना में आवेदन करने वाले हर युवा को 5 लाख रुपये का बिना गारंटी का ब्याजमुक्त ऋण मुहैया कराया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में युवाओं को बिना ब्याज के ऋण मिल रहा है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही रोजगार दिलाने में यह योजना बेहद अहम है। इस योजना में 1000 करोड़ रुपये बजट में रखा गया है। मंत्री ने कहा कि बैंकों ने योजना में 96 हजार के सापेक्ष 25 हजार आवेदनों को स्वीकृत दिया है। योजना का लक्ष्य पूरा करने में बैंक भी बढ़ चढ़कर प्रयास कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं, देने वाला बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है। मंत्री ने विधायकों से कैंप लगाकर योजना में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में महराजगंज में सर्वाधिक ऋण को मंजूरी मिली है। मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में एमएसएमई को दो लाख से अधिक का ऋण का वितरण हुआ है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 15 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है। 10 लाख करोड़ का निवेश ग्राउंड पर आने को तैयार है।

महाकुंभ से प्रदेश को मिली आर्थिक रफ्तार

सांसद रवि किशन ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से दुनिया भर के सनातनियों को नई दिशा मिली है। 100 हजार एकड़ में 66 करोड़ लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री ने 7500 हजार करोड़ रुपये खर्च किया महाकुंभ में। इससे यूपी को साढ़े तीन लाख की कमाई हुई। इससे प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को रफ्तार मिली है। यह मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच से ही संभव हुआ है। युवाओं को मुख्यमंत्री के हाथों 100 करोड़ रुपये का ऋण मिला है। यह तीन ट्रिलियन की आर्थिक शक्ति में मील का पत्थर बनेगा। सनातन के साथ विकास और रोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोल मॉडल है। सांसद ने कहा कि एक नाविक के परिवार ने 37 करोड़ से अधिक रुपये की कमाई की महाकुंभ में किया। भोजपुरी सिनेमा से पूर्वांचल में एक लाख लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि यूपी उड़ान पर है। उछाल पर है। जो चेक मिला है, उससे यूपी को प्रगति को रफ्तार मिलेगी। इस रकम को कई गुना बढ़ाने की क्षमता युवाओं में है।

इन युवाओं को मिला चेक और टूल किट

पांच लाख का ऋण पाने में विष्णु कुमार कश्यप, बैग उद्योग, रत्नाकर मौर्या, जिम सर्विस, खुशबू जायसवाल, सिलाई कढ़ाई केन्द्र, रजत कुमार, रेडीमेड गारमेंट, श्रीमती किरन, बुटीक, नागेश्वर मौर्या, अंकित मिश्रा, रेडीमेड गारमेंट, हरिराल, अरमान हुसैन, हर्ष गौतम, अभिषेक कुमार, डीजे साउंड, बृजेश कुमार, अमृतांश चतुर्वेदी, सोनी मिश्रा शामिल हैं। इसी तरह ओडीओपी को लेकर टूल किट श्रीमती द्रौपदी देवी, बबिता मिश्रा, श्वेता सिंह, स्पर्शिका चतुर्वेदी, आशीष कुमार पटेल, अनुराग द्विवेदी, शालू कुशवाहा, प्रेम लता कुशवाहा, सुचित शर्मा, अंगद कुशवाहा, ओमकार शर्मा, अुनराग, अर्जुन चौधरी, साक्षी पाठक आदि को मिली।


Admin 2

Admin 2

Next Story