×

Gorakhpur News: गोरखपुर में एक्सीडेंट में पिता-दो पुत्रियों समेत पांच की मौत, मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

Gorakhpur News: घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में मारे गए पिता और बेटियां और बाइक सवार मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

Purnima Srivastava
Published on: 7 Dec 2024 7:26 AM IST (Updated on: 7 Dec 2024 7:33 AM IST)
Gorakhpur News: गोरखपुर में एक्सीडेंट में पिता-दो पुत्रियों समेत पांच की मौत, मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी
X

गोरखपुर में एक्सीडेंट में पिता-दो पुत्रियों समेत पांच की मौत   (photo: social media )

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार की देर रात तीन बाइक की टक्कर में पिता और दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा सहित तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में मारे गए पिता और बेटियां और बाइक सवार मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

मरने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रात (34) और उनकी दो साल बेटी लाडो तथा एक साल की बेटी परी के अलावा रुस्तमपुर के मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज (28) के रूप में हुई। जबकि हादसे में विक्रात की पत्नी निकिता (30) और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। जबकि तीसरे बाइक पर सवार युवक घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

रात 12 बजे हुआ हादस

पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जबकि विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से किसी कार्यक्रम से अपने घर मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया उसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार युवक भी इनसे टकराया और वह बाइक लेकर ट्रक से जाकर भिड़ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक के बाद एक कर पांच को मृत घोषित कर दिया।

मौत से अंजान निकिता पूछ रही थी पति का हाल

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर इलाज के दौरान ही होश में आते ही निकिता ने अपने पति विक्रांत के बारे में पूछा। अगला शब्द बच्चियों और बेटे के हाल का था। दर्द से कराहती निकिता से सभी ने झूठ बोल कर दिलासा दिया। उसके बगल के स्ट्रेचर पर ही चादर से लिपटे पति की लाश थी, जिससे वह अंजान थी। उस पर नजर पड़ी तो बताया गया कि यह दूसरे बाइक सवार युवक है। उसके लिए भी उसके आंखों नम हो गई। फिर वह बच्चों के लिए जिद की तो परिजनों ने उसे बताया कि बच्ची अपने बाबा के साथ घर चली गई है, बाबू भी घर पर ही है। पति को मामूली चोट है और वह दवा लेने गया है।

मृतक

मोनू चौहान (23) पुत्र राजू चौहान, रुस्तमपुर थाना कैंट

सूरज (21) पुत्र बृजेश रावत, काली मंदिर बेतियाहाता थाना कैंट

विक्रांत (32) पुत्र राजेंद्र, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट

लाडो (03) पुत्री विक्रांत, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट

परी(01) पुत्री विक्रांत, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट

घायल

निकिता (30) पत्नी विक्रांत, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट

अंगद (5) पुत्र विक्रांत,मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट

चिन्यानंद मिश्र (30) पता अज्ञात



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story