TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: नेपाल बॉर्डर तक एक और बड़ी लाइन की कनेक्टिविटी, गोरखपुर, बहराइच व गोंडा के रहने वालों को लाभ
Gorakhpur News: बहराइच से नेपालगंज रेल लाइन के बीच चार बड़े तथा 19 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इस रूट का आमान परिवर्तन करने के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया गया है।
Gorakhpur News: मित्र राष्ट्र नेपाल को भारत से जोड़ने के लिए रेलवे एक और नये मार्ग पर काम कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की नेपाल बार्डर तक एक और कनेक्टिविटी को लेकर बहराइच से नेपालगंज तक बड़ी लाइन का काम शुरू हो गया है। रेलवे प्रशासन का दावा है कि 2026 तक यह लाइन बनकर तैयार हो जाएगी। इसके पूरा होने से ट्रेनों का संचलन के साथ ही एनईआर को नेपाल बार्डर तक एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी। बता दें कि अभी सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी व महराजगंज के नौतनवा रेलवे स्टेशन तक ही ब्रॉडगेज लाइन से नेपाल से सटे हुए हैं।
बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक इकलौती लाइन है जो मीटर गेज है। लखनऊ मण्डल के इस दोनों रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 56.15 किलोमीटर है। इस रूट को बड़ी लाइन के रूप में आमान परिवर्तन के लिए रेल मंत्रालय 342 करोड़ खर्च करेगा। इस काम के लिए 180 करोड़ रुपए की किस्त पूर्वोत्तर रेलवे को जारी कर दी गई है। 85 करोड़ रुपए का टेंडर होने के साथ ही काम भी शुरू हो गया है। इससे गोरखपुर, बहराइच व गोंडा जिले की काफी आबादी को इसका फायदा मिलेगा।
दो चरणों में हो रहा काम
इसके बन जाने से बहराइच रेलवे स्टेशन से नेपाल तक ट्रेन से यात्रा रेल यात्रियों के लिए काफी सुगम होगी। बड़ी लाइन होने के बाद नेपालगंज रेलवे स्टेशन से बहराइच होते हुए गोंडा तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे नेपालगंज से बहराइच होते हुए गोरखपुर की यात्रा सुगम तो होगी ही साथ क्षेत्र का सीधा जुड़ाव महानगरों से होगा। रेल लाइन का आमान परिवर्तन करने को दो चरणों में काम होगा। पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक 35.61 किमी. का कार्य होगा। यह कार्य पूरा पर नानपारा से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक 20.54 किलोमीटर का कार्य कराया जाएगा।
छोटे-बड़े 23 पुल भी बनेंगे
बहराइच से नेपालगंज रेल लाइन के बीच चार बड़े तथा 19 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इस रूट का आमान परिवर्तन करने के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया गया है। ब्रॉडगेज बनने के बाद ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।