TRENDING TAGS :
Gorakhpur: पुलिस लाइन में फंदे से लटकता मिला आरक्षी का शव, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने
Gorakhpur: जिले में पुलिस लाइन में आरक्षी द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।
Gorakhpur News: जिले में पुलिस लाइन में आरक्षी (बिगुलर) द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। फिलहाल आत्महत्या को लेकर जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक, मूल रूप से बलिया के रहने वाले आरक्षी धर्मेन्द्र सिंह का बुधवार को बच्चे को स्कूल छोड़ने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस लाइन में पहुंचकर आत्महत्या कर ली।
बिगुलर धर्मेंद्र सिंह (40) आरक्षी पद पर थे। वह बैंड बजाने वाली टीम में थे। बुधवार सुबह उन्होंने पुलिस लाइन कैंपस में फंदे से झूलकर सुसाइड कर लिया। बुधवार सुबह 11 बजे घटना की सूचना पर एसपी सिटी केके विश्नोई मौके पर पहुंचे। बिगुलर के पास से सुसाइड नोट मिला है। जल्दबाजी में लिखे पत्र में जो कुछ लिखा है, उसके मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने की बात को लेकर भी पत्नी के साथ कहासुनी हुई। बच्चों के स्कूल से लौटने के बाद बिगुलर पुलिस लाइन के उस कमरे में गया, जहां पर बैंड और सारा सामान रखा जाता है। वहीं पर उसने खुदकुशी कर ली।
पुलिस लाइन में हड़कंप
आरक्षी द्वारा आत्महत्या की सूचना साथियों को हुई तो वह कमरे में गए। शव को उतारा और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। सूचना के बाद एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुसाइड नोट को पढ़ा। इसके बाद पत्नी और परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई। एसपी सिटी ने कहा है कि सुसाइड की पुष्टि हुई है। बिगुलर के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने पत्नी से विवाद की बात लिखी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहना संभव होगा।