TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: डॉ जीएस तोमर ने कहा- आयुर्वेद जीवन के प्रतिदिन का विज्ञान

Gorakhpur News: गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बीएएमएस के नए बैच के दीक्षा पाठ्यचर्या का शुभारंभ।

Dr S K Mishra
Published on: 4 Oct 2023 8:26 PM IST
Dr. GS Tomar said- Ayurveda is the science of daily life
X

डॉ जीएस तोमर ने कहा- आयुर्वेद जीवन के प्रतिदिन का विज्ञान: Photo-Newstrack

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, आयुर्वेद कॉलेज में नव प्रवेशित बीएएमएस सत्र 2023-24 वाग्भट्ट बैच का दीक्षा पाठ्यचर्या कार्यक्रम एवं विश्वविद्यालय में संचालित फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस के प्रथम बैच का दीक्षारंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ जीएस तोमर पूर्व प्राचार्य एवं डीन श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेयी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

आयुर्वेद हमारे प्रतिदिन का विज्ञान है

अपने उद्बोधन में डॉ तोमर ने कहा कि आप ने यहाँ अपने आप प्रवेश नही लिया है, भगवान गुरु गोरक्षनाथ ने आपको अपने समीप बुलाया है। इसी प्रेरणा से आपको इस पावन भूमि पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये आपका सौभाग्य है की विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति से आप को जुड़ने का अवसर मिल रहा है। आयुर्वेद मे जीवाणु से संक्रमित व्याधियों का वर्णन है तो और उनके टीकाकरण एवं बचाव का वर्णन भी मिलता था। आयुर्वेद हमारे प्रतिदिन का विज्ञान है जिसे जान कर समझ आप निरोगी रह कर सुखी जीवन जी सकते हैं।

इस अवसर पर श्रीसुब्बा राव पूर्व वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की आप भारत वर्ष के एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय मे आये हैं। यहाँ आपको उच्चकोटि की शिक्षा व्यवस्था मिलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विश्विद्यालय के कुलाधिपति के नेतृत्व में आप सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे, बस जरूरत है आपके सतत प्रयास एवं परिश्रम की।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अतुल बाजपेयी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए कहा कि ये विश्विद्यालय आप का है। आपको यहां पठन पाठन एवं शोध कार्य से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। फार्मास्यूटिकल के प्राचार्य डॉ शशिकांत ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा ये 4 साल आपके जीवन के तपस्या के दिन हैं। अगर आप इस अवधि में परिश्रम करेंगे तो आगे जीवन की राह सुगम हो जाएगी।

शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस ने और आभार ज्ञापन सह आचार्य डॉ पीयूष वर्षा ने किया। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस प्रथम वर्ष के सुश्रुत बैच के छात्रों ने किया कार्यक्रम में प्रो. हर्ष सिन्हा आचार्य दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय गोरखपुर, डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर सभी विद्यार्थी एवं कुलसचिव डा प्रदीप राव सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story