TRENDING TAGS :
गोरखपुर में एक साथ ED, NIA और DRI का छापा, कुशीनगर तक मचा हड़कंप
Gorakhpur News: राज कुंद्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में हिरासत में लिये गए व्यक्ति कुशीनगर जिले के कोतवाली पडरौना के रहने वाला है। ईडी की एक टीम इस वक्त उनके पडरौना स्थित घर पर छापेमारी कर परिवार से पूछताछ कर रही है।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 29 नवम्बर का दिन छापेमारी के नाम रहा। अलग-अलग मामलों में म्क्, छप्। और क्त्प् की छापेमारी हुई है। पडरौना में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पडरौना के एक युवक को हिरासत में लिया है। व्यक्ति साफ्टवेयर कंपनी चलाता हैं। वहीं डीआरआई ने लखनऊ में सोना तस्करी के मामले के एक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। वहीं मानव तस्करी के मामले में गोरखपुर के खजनी में एनआईए की टीम ने छापेमारी की।
राज कुंद्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में हिरासत में लिये गए व्यक्ति कुशीनगर जिले के कोतवाली पडरौना के रहने वाला है। ईडी की एक टीम इस वक्त उनके पडरौना स्थित घर पर छापेमारी कर परिवार से पूछताछ कर रही है। ईडी को शक है कि राज कुद्रा के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। उसके बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशल लेनदेन हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है।
सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहे थे। ईडी अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट किया जा रहा था। सूचना है कि पडरौना में छापेमारी का कनेक्शन गोरखपुर से भी जुड़ा है। वहीं सोना तस्करी के मामले में डीआरआई की टीम ने हिन्दी बाजार स्थित सराफा मंडी में छापेमारी की। आरोप है कि कारोबारी ने तस्करी के 500 ग्राम सोने की खरीद की है।
मानव तस्करी में एनआईए का छापा
करोड़ों रुपये के लेनदेन और मानव तस्करी के मामले की जांच में एनआईए पटना की टीम गुरुवार को गोरखपुर पहुंची। तहसील प्रशासन और खजनी पुलिस को साथ लेकर सतुआभार गांव पहुंची। यहां एक परिवार का सत्यापन करने के साथ ही सदस्यों से पूछताछ कर टीम लौट गई। एनआईए की टीम सुबह छह बजे सतुआ भार गांव में पुरूषोतम नामक व्यक्ति के यहां पहुंची। मुखिया से पूछताछ करने के साथ परिवार के सदस्यों का सत्यापन कर सभी की फोटो खींचने के बाद आधार कार्ड और सभी दस्तावेज का सत्यापन कराया। जानकारी है कि पुरूषोतम मजदूरों की सप्लाई करता है वह पहले बैंकॉक में रहता था वर्तमान में कंबोडिया में था, बताया जा रहा है कि वहां मजदूरों की गलत तरीके से सप्लाई किया गया था। टीम ने पासपोर्ट भी जब्त किया है।