×

Gorakhpur News: सोहगीबरवा सेंक्चुरी में जंगल सफारी का लीजिये आनंद, इन जानवरों का नजदीक से कर सकेंगे दीदार

Gorakhpur News: दिसम्बर तक शुरू होने वाली सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो सके इसके लिए महराजगंज जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

Purnima Srivastava
Published on: 11 Nov 2024 7:50 AM IST (Updated on: 11 Nov 2024 8:17 AM IST)
jungle safari
X

सोहगीबरवा सेंक्चुरी में जंगल सफारी  (photo: social media ) 

Gorakhpur News: पूर्वांचल के लोग अब भारत से लेकर नेपाल तक फैले सोहगीबरवा सेंक्चुरी में जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में तैयारियां की जा रही हैं। जंगल सफारी के लिए रास्ते तैयार किये जा रहे हैं। जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी होगी। दिसम्बर तक शुरू होने वाली सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो सके इसके लिए महराजगंज जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

सोहगीबरवा सेंक्चुरी में पूर्वांचल के पहले जंगल सफारी के लिए ईको पर्यटन सत्र का शुभारंभ हो चुका है, लेकिन जंगल सफारी में पर्यटकों को पन्द्रह दिन बाद ही ईको टूरिज्म की सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। क्योंकि अभी तक सभी काम पूर्ण नहीं हो पाए हैं। उनको शीघ्र पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है। अभी ईको टूरिज्म के पहले ही सर्किट में जंगल सफारी सैलानी कर पाएंगे क्योंकि दूसरे सर्किट में वन क्षेत्र के रास्ते अभी पूरी तरह बन नहीं पाए हैं। रास्ते बन जाने के बाद जंगल सफारी का दूसरा सर्किट भी शुरू हो जाएगा। वन विभाग के एसडीओ अनुराग तिवारी का कहना है कि सोहगीबरवा सेंक्चुरी में जंगल सफारी को सैलानियों के लिए यादगार बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अधिकांश परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। कुछ काम अधूरे हैं। इन्हें 15 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वन निगम की वेबसाइट से जंगल सफारी की बुकिंग कराई जा सकती है। बुकिंग के लिए लिंक महराजगंज एनआईसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।


तेंदुआ, बाघ से लेकर हिरण का झुंड दिखेगा

सोहगीबरवा अभ्यारण्य के तहत आने वाला क्षेत्र सुंदर वन क्षेत्र में सुरम्य भूभाग, घुमावदार नदियां है। लगभग 75 फीसदी क्षेत्र साल के जंगल से बना है और अन्य आर्द्र क्षेत्र जामुन, गुटल, सेमल, खैर आदि के पेड़ हैं। इस विविधतापूर्ण क्षेत्र में मुख्य रूप से तेंदुआ, बाघ, जंगली बिल्ली, छोटी भारतीय सिवेट, लंगूर, हिरण, नीलगाय, जंगली सुअर, साही आदि वन्यजीव दिखाई देते हैं। पक्षियों में छोटा जलकाग, सर्प पक्षी, ब्राहिमिनी बत्तख, सामान्य टील, छोटा बगुला, मवेशी बगुला, पैडी पक्षी, पिंटेल, सफेद आइबिस, काला आइबिस, स्पून बिल, ग्रे पार्ट्रिज, स्वैम्प पार्ट्रिज, लाल जंगल फाउल, छोटा हरा मधुमक्खी भक्षक, तालाब बगुला, लाल-वेंटेड ब्लू बुल, आदि शामिल हैं।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story