×

Gorakhpur News: गोरक्षनगरी में हर मुंडेर पर जले खुशियों के दीप, आसमान भी हुआ सतरंगी

Gorakhpur News: गोलघर, रेती रोड ही नहीं इस बार मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर, गोरखनाथ रोड की दुकानें और शापिंग कॉम्पलेक्स रोशनी से नहाए हुए दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में दीवाली मनाई।

Purnima Srivastava
Published on: 1 Nov 2024 12:45 AM IST
Markets bathed in Diwali lights in Gorakhpur
X

गोरखपुर में दीवाली की रोशनी ने नहाए बाजार: Photo- Newstrack

Gorakhpur News: रोशनी के पर्व दिवाली पर गुरुवार की रात हर मुंडेर पर खुशियों का दीया जला। मकान, दुकान, मॉल, खेल मैदान तो रोशन हुए ही, आसमान भी खुशियों की रोशनी से सतरंगी हो गया। गोलघर, रेती रोड ही नहीं इस बार मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर, गोरखनाथ रोड की दुकानें और शापिंग कॉम्पलेक्स रोशनी से नहाए हुए दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में दीवाली मनाई।

शाम 5 बजे से ही सभी घरों और दुकानों पर झालर जल गए थे। लोग शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश का पूजा करने लगे। ज्यादेतर लोगों ने 8 बजे रात तक लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की पूजा कर ली थी। पूजा अर्चना के साथ लोगों ने घर, दुकान से लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दीयों से रोशन किया। महिलाओं के साथ बच्चों ने भी दीयों को जलाने में सहयोग किया। शाम छह बजे तक पूरा शहर रोशनी में नहा चुका था।


गोलघर और रेती रोड के साथ ही मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर, गोरखनाथ रोड पर खुले नये व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह रोशनी में नहाए हुए थे। इसके बाद लोगों ने पटाखों को फोड़ा। सर्वाधिक जोर रोशनी करने वाले पटाखों पर रहा। लोगों ने स्काई शाट्स, राकेट, चटाई, फायर क्रैकर से त्योहार की खुशियों को समेटा। घरों में सजावट करने लिए टेराकोटा के डिजाइनर दीये ने सज्जा में चार चांद लगाए। सामान्य और तरह-तरह के डिजाइनर दियों का उपयोग हुआ। लोगों ने घरों के आंगन, बारामदे और बैठकों में खूबसूरत रंगोली बनाई। इन रंगोलियों के चारों ओर दीपक सजाए गए। कुछ रंगोलियों के बीच चौड़े पात्र में जल भरकर उसमें दीपक रखे गए।


30 रुपये बिकी गेंदा के फूल की माला

शहर के हजारीपुर, जेल रोड, गीता वाटिका रोड, मोहद्दीपुर, साहबगंज आदि इलाकों में रविवार की सुबह गेंदे के फूल की खूब बिक्री हो रही है। फूल कारोबारी जितेन्द्र सैनी ने बताया कि गेंदे के फूल का माला 25 से 30 रुपये में बिकी। पिछले साल गेंदा के फूल की माला 50 रुपये बिकी थी। पिछले साल फूलों के ऑफ सीजन में दिवाली पड़ी थी। इस बार गेंदा के फूल के मौसम में दिवाली पड़ने से माला सस्ता है।


कमल के फूल की भी अच्छी मांग है। कमल का फूल 10 से 40 रुपये में बिक रहा है। इसके साथ ही दिवाली में मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए लोग बैजयंती फूल की माला भी चढ़ाते हैं। मां लक्ष्मी की प्रिय बैजयंती माला वाराणसी से आया है। दिवाली में शरीफा के साथ सूरन (ओल) की भी खूब मांग है। बाजार में शरीफा 20 से 30 रुपये पीस के हिसाब से बिक रहा है। वहीं सूरन 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है।

मोतीचूर के लड्डू की मांग

वैसे तो दीपावली पर सभी तरह की मिठाईयों की डिमांड रही, लेकिन सर्वाधिक मारामारी मोतीचूर के लड्डू की रही। गोलघर में प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान पर दोपहर में ही लड्डू खत्म हो गए। ग्राहकों को दोबारा साढ़े तीन बजे बुलाया गया। लोग इंतजार करने के बाद पहुंचे तो उन्हें लड्डू मिला। इसके साथ ही विजय चौक, बेतियाहाता, पार्क रोड स्थित दुकानों पर लड्डू को लेकर मारामारी दिखी। पार्क रोड पर मेवा लड्डू 700 रुपये किलो तक बिका।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story