×

Gorakhpur News: बाल सुधार गृह में वर्चस्व के लिए अपचारियों में मारपीट, तीन हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Gorakhpur News: गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में मंगलवार को शिफ्ट हुई बाल सुधार गृह में शनिवार की रात बाल अपचारियों में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद तीन आरोपियों ने खिड़की की ग्रिल काटकर फरार हो गए।

Purnima Srivastava
Published on: 17 Nov 2024 6:16 PM IST (Updated on: 17 Nov 2024 6:17 PM IST)
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाल सुधार गृह में बंद अपचारियों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट के बाद तीन अपचारी फरार हो गए है। इन्हें तलाशने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ बीच मोहल्ले में बाल सुधार गृह को लेकर लोगों में गुस्सा है। घटना के बाद मोहल्ले की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बाल अपचारी मोहल्ले में महिलाओं को देखकर गाली दे रहे हैं।

गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में मंगलवार को शिफ्ट हुई बाल सुधार गृह में शनिवार की रात बाल अपचारियों में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद तीन आरोपियों ने खिड़की की ग्रिल काटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर बाल सुधार गृह प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुंच कर मारपीट करने वाले आरोपियों को समझा कर मामले को शांत कराया। रविवार की सुबह उच्च अधिकारियों ने बाल सुधार गृह पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस फरार तीन बाल अपचारियों में से दो को हिरासत में ले ली है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं। जिला प्रशासन ने बीते मंगलवार को शिवपुर सहबाजगंज स्थित बंद हो चुकी बाल शिशु गृह को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति (कैथोलिक संस्था) से बाल सुधार गृह के लिए 75 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर लिया हैं। घटना के बाद रविवार को बाल सुधार गृह प्रशासन ने कैंपस में कैमरा लगवा दिया और बाउंड्री पर कटीले तार लगवाया शुरू कर दिया है।

दो घंटे तक मचाते रहे उत्पाद

मंगलवार को प्रशासन द्वारा बाल शिशु गृह को किराए पर लेकर बाल सुधार गृह के बाल अपचारियों को रखा था। शनिवार की रात 11:00 बजे बाल अपचारियों ने आपस में वर्चस्व को लेकर मारपीट कर ली, इस दौरान कई को गंभीर चोटे भी आई हैं। बीच बचाव करने पहुंचे कर्मचारियों को आरोपियों ने मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिया और कमरे में तोड़फोड़ करने लगे। बताया जा रहा है कि लगभग 2 घंटे तक कमरे में उत्पाद मचाते रहे। मोहल्ले की बबीता देवी, राजकुमारी, राधिका देवी, संगीता देवी और रेनू देवी ने बताया कि बाल अपचारी यहां बच्चों और महिलाओं को देखकर गाली दे रहे है। बाल सुधार गृह को शिफ्ट किया जाना चाहिए।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story