TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: फिल्में देख रोमांचित हुए बच्चे, मिला पुरस्कार तो खिले चेहरे
Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव में तीन दिवसीय एनवायमेंट, वाइल्डलाइफ एवं इको टूरिज्म पर आधारित फिल्मोत्सव का 12 जनवरी को समापन हो गया।
Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव में तीन दिवसीय एनवायमेंट, वाइल्डलाइफ एवं इको टूरिज्म पर आधारित फिल्मोत्सव का 12 जनवरी को समापन हो गया। समापन अवसर पर शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के निदेशक प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने कहा कि पृथ्वी और उसकी जैवविविधता का संरक्षण केवल सरकार या वैज्ञानिकों का दायित्व नहीं है। हर व्यक्ति को अपने स्तर पर योगदान देना होगा। अपने आस-पास हरियाली बढ़ाना, जल और ऊर्जा का विवेकपूर्ण उपयोग करना और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाना, ये सब छोटे लेकिन प्रभावी कदम हैं।
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) और गोरखपुर वन प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुए फिल्मोत्सव में डीएफओ ने कहा कि जैवविविधता हमारी पृथ्वी की समृद्धि और स्थिरता का प्रतीक है। इसे बचाना और बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। केवल सामूहिक प्रयासों से ही हम इसे संरक्षित कर सकते हैं। अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और समृद्ध पर्यावरण दे सकते हैं।
समारोह में प्रशिक्षु आईएफएस वेंकटा श्रीकर ने अधिकाधिक पौधरोपण करने और उनके संरक्षण करने का आह्वान किया। प्राणी उद्यान के उप निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने जैवविविधता के खतरों और जलवायु परिवर्तन का जिक्र किया। कहा कि बढ़ते तापमान और बदलते मौसम चक्र कई प्रजातियों के लिए घातक हैं। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि प्रख्यात वाइल्ड लाइफ फिल्म माइक हरगोविंद पाण्डेय की मदद से हम तीन दिवसीय फिल्मोत्सव को सफलता के साथ लगातार तीसरे वर्ष आयोजित कर रहे हैं। महोत्सव में विद्यालयों के प्रबंधकों एवं छात्रों से मिले सहयोग को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम के मंच पर क्षेत्रिय वन अधिकारी मुख्यालय रेंज दिनेश चौरसिया, हेरिटेज ट्रस्टी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी, मनीष चौबे, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, हेरिटेज वारियर्स सत्यांश सिंह, सूरज साहनी, कमलेश समेत अन्य उपस्थित रहे।
इन स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
फिल्मोत्सव के अंतिम दिन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, माउंट लिट्रा जी पब्लिक स्कूल कुसम्ही एवं देवरिया बाइपास, एमजीपीजी कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और आरके मेमोरियल पब्लिक स्कूल से 300 की संख्या में छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। क्विज में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र मिला।
इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
महोत्सव के तीसरे दिन बर्ड माइग्रेशन, प्रोजेक्ट टाइगर, लुकिंग फॉर सुलतान, गंगा डाल्फिन, गंगा हरितिमा फिल्में प्रदर्शित हुई। फिल्मों के प्रदर्शन पर छात्रों और शिक्षकों ने संवाद भी किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उत्साह देखते ही बन रहा था। हेरिटेज एवियंस के संयोजक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनुपम अग्रवाल के कैमरे में कैद 56 प्रजाति के पक्षियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी का भी छात्रों ने अवलोकन किया।