TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, गोरक्षनाथ बाबा का टेका मत्था
Gorakhpur News: नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाह रवाना हुए। सोनौली सीमा पर पहुंचने पर नेपाल हिंदू संगठन के लोगों ने स्वागत किया।
Former King of Nepal Gyanendra Shah Reached Gorakhnath Temple ( Photo- Social Media)
Gorakhpur News: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह ने शुक्रवार को गोरक्षपीठ में मत्था टेका। विधि विधान से शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए नेपाल के पूर्व नरेश गुरुवार रात ही गोरखपुर आ गए थे। शुक्रवार को अपराह्न चार बजे वह अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भगृह में गुरु गोरखनाथ का विधि विधान से दर्शन पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वह राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर आए और शीश नवाकर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद नेपाल के पूर्व नरेश आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
भारत-नेपाल बॉर्डर पर हुआ स्वागत
नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाह रवाना हुए। सोनौली सीमा पर पहुंचने पर नेपाल हिंदू संगठन के लोगों ने स्वागत किया। पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाह के मीडिया सचिव फणीराज पाठक का कहना है कि पूर्व नरेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरक्षनाथ मंदिर में मुलाकात भी करेंगे। पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मंदिर में बैठक भी होगी। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर मंदिर में तैयारियां चल रही हैं। पूर्व नरेश की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है। बता दे कि गोरखनाथ मंदिर में शिववतारी गुरु गोरक्षनाथ को नेपाल राष्ट्र की ओर से कालांतर से खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा रही है। इस बार भी नेपाल राज परिवार की ओर से मकर संक्रांति को खिचड़ी चढ़ाई गई थी।