TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: आयकर के छापे से सुर्खियों में थी गैलेंट, अब 10000 करोड़ वैल्यूएशन वाली गोरखपुर की पहली कंपनी बनी
Gorakhpur News: एनएससी और बीएससी में लिस्टेड गैलेंट इस्पात लिमिटेड ने बाजार में अपने कैपिटल वैल्यूएशन का आंकड़ा 10000 करोड़ के पार कर लिया है।
10000 करोड़ वैल्यूएशन वाली गोरखपुर की पहली कंपनी बनी गैलेंट (photo: social media )
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की शेयर मार्केट में लिस्टेड पहली कंपनी गैलेंट इस्पात के शेयर में तूफानी तेजी है। सरिया, सीमेंट उत्पादन के साथ रियल एस्टेट में देश की प्रतिष्ठित गैलेंट इस्पात लिमिटेड का शेयर बुधवार को 431.95 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 10000 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर गया। गैलेंट 10 हजार करोड़ रुपये का वैल्यूएशन पार करने वाली गैलेंट गोरखपुर की पहली कंपनी बन गई है।
एनएससी और बीएससी में लिस्टेड गैलेंट इस्पात लिमिटेड ने बाजार में अपने कैपिटल वैल्यूएशन का आंकड़ा 10000 करोड़ के पार कर लिया है। बुधवार को गैलेंट का शेयर 427.35 रुपये पर बंद हुआ। गैलेंट का 52 हफ्ते का न्यूनतम वैल्यू 191.05 रुपये है। कंपनी के प्रबंध निदेशक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सफलता कंपनी के अच्छे वित्तीय परिणामों के कारण ही संभव हो सकी है। गैलेन्ट इस्पात लिमिटेड की एक इकाई गोरखपुर के साथ ही गुजरात के कच्छ में स्थित है। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 10 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष सरिया बनाने की है। प्रबन्ध निदेशक ने इस उपलब्धि के लिए ग्रुप के सभी अधिकारी, कर्मचारी, वितरक, विक्रेता तथा सभी सम्मानित ग्राहकों को बधाई दी है। पीआरओ दीपक शर्मा ने बताया कि गैलेन्ट ग्रुप स्टील निर्माण के अलावा सीमेंट उत्पादन व रियल इस्टेट के कारोबार में भी कार्य कर रही है।
आयकर के छापे से सुर्खियों में थी गैलेंट
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर छापे पड़े थे। जिसके बाद सप्ताह भर तक आयकर के अधिकारी कंपनी में जमे हुए थे। तब एमडी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दावा किया था कि कंपनी से सारे कागजात ठीक है। जो सवाल आयकर की टीम ने पूछे है सभी का जवाब दिया जाएगा। इस प्रकरण के बाद भी शेयर मार्केट में गैलेंट की तेजी बनी रही है। वर्तमान में फिल्म स्टार अजय देवगन गैलेंट का ब्रांड प्रमोशन कर रहे हैं।