×

Gorakhpur: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए आवदेन करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक मौका

Gorakhpur: जिला कार्यक्रम अधिकारी की तरफ से जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 418 पदों के लिए 26 नवम्बर से आवेदन लिये जा रहे हैं।

Purnima Srivastava
Published on: 17 Dec 2024 9:40 AM IST
Gorakhpur
X

Gorakhpur

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाल विकास विभाग ने जिले में 418 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 26 दिसम्बर कर दिया गया है। तहसीलों में जाति, निवास से लेकर आय प्रमाण पत्र में देरी की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी की संस्तुति पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने तिथि बढ़ाई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी की तरफ से जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 418 पदों के लिए 26 नवम्बर से आवेदन लिये जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर थी। इसबार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता इंटर कर दी गई है, जो पहले हाईस्कूल थी। जिस वार्ड या ग्राम पंचायत में पद रिक्त होगा अभ्यर्थी का उसी क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। 18 से 35 वर्ष की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसमें विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

विज्ञापन में सर्वाधिक पद नगर निगम क्षेत्र गोरखपुर में हैं। जहां 96 पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं भटहट में 41, गगहा में 51और बड़हलगंज में 21 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ब्रह्मपुर, खजनी और जंगल कौड़िया में 10 से भी कम पर रिक्त हैं। डीपीओ ने बताया कि इंटर, स्नातक, परास्नातक में प्राप्त अंकों के सूचकांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इसमें लिए शासन से नियमावली जारी कर दी गई है।

चयन के लिए गठित की गई है कमेटी

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, एडी बचत बृजेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा शामिल हैं।

13000 महिलाएं कर चुकी हैं आवेदन

जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 418 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन 17 दिसम्बर तक किया जा सकता था, जिसे बढ़ाकर 26 दिसम्बर कर दिया गया है। अभी तक करीब 13000 आवेदन आए हैं।


Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story