×

Gorakhpur News: खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्सव में ड्रोन से पुलिस रखेगी नजर, इन तैयारियों से सख्ती का है दावा

Gorakhpur News: खिचड़ी मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में एक अस्थाई थाना और सात चौकियां मंगलवार से खोल दी गई हैं।

Purnima Srivastava
Published on: 8 Jan 2025 9:01 AM IST
Gorakhpur News ( Photo - Social Media)
X

Gorakhpur News ( Photo - Social Media) 

Gorakhpur News: जनवरी के दूसरे सप्ताह में गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के सुप्रसिद्ध खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की चुनौती है। 9 से 15 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री का ज्यादेतर समय गोरखपुर में ही गुजरेगा। ऐसे में पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। खिचड़ी मेले से लेकर गोरखपुर महोत्सव में सीसी टीवी और ड्रोन कैमरों से पुलिस आवांछित तत्वों पर नजर रखेगी। दूसरे जिलों से भी पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की जा रही है।

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर परंपरागत खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की कमान पुलिस के साथ ही एटीएस और खुफिया विभाग संभालेंगे। मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में एक अस्थाई थाना और सात चौकियां मंगलवार से खोल दी गई हैं। ड्रोन,सीसीटीवी कैमरे और वॉच टावर से भी मेले की निगरानी शुरू हो गई है।

सादे कपड़ों में महिला और पुरूष पुलिस कर्मी भी मेले में लगाए जा रहे हैं वह परिसर में घुमकर पल-पल की गतिवि धियों का जायजा लेंगे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि खिचड़ी मेले में तीन हजार पुलिस कर्मियों के साथ ही पांच कंपनी पीएसी लगाई गई है। इसमे छह एएसपी, 20 सीओ, 70 इंस्पेक्टर, 425 एसआई, 30 महिला एसआई, 1325 कांस्टेबल, 300 महिला कांस्टेबल, 45 टीएसआई, 280 हेड कांस्टेबल, 07 एलआईयू इंस्पेक्टर, 12 एलआईयू एसआई, 35 एलआईयूी कांस्टेबल, सादे कपड़ों में 40 एसआई, 145 कांस्टेबल और 150 महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी।

भीड़ को देखते हुए नकहा और कैंट में अस्थाई चौकी बनाई गई है। यात्री हाल में टिकट लेने वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बिना टिकट प्रवेश करने पर चालान किया जाएगा। रेलवे के पास करीब 550 सुरक्षा कर्मी हैं। मेले को देखते हुए बाहर से 350 और सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया है। इसमे पीएसी, होमगार्ड ओर सिविल पुलिस शामिल रहेंगे। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर डार्क जोन चिह्नित कर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर हमारी तैयारी पूरी है।

गोरखपुर महोत्सव को लेकर सुरक्षा के ये हैं इंतजाम

चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव में 10,11 और 12 जनवरी को पुलिस कर्मियों की डयूटी लगा दी गई है। इसमे 02 सीओ, 03 इंस्पेक्टर, 35 एसआई, 15 महिला एसआई, 45 कांस्टेबल, 55 महिला कांस्टेबल की डयूटी लगाई गई है।

भीड़ को देखते हुए रेलवे की तैयारी

वहीं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर खुलेगा टिकट काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। खिचड़ी मेले को लेकर रेलवे पुलिस ने भी सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा का इंतजाम किया है। एसपी रेलवे ने पत्र लिखा है। साथ ही श्रद्धालुओं के रहने के लिए भी टेंट लगवाने का निर्देश दिया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story