TRENDING TAGS :
यूपी दिवस पर गीडा के उद्यमी विनय अग्रवाल सम्मानित, मिला मीडियम यूनिट श्रेणी में अवार्ड
Gorakhpur News: सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। आज उत्तर प्रदेश पर पूरा देश गर्व कर रहा है।'
Gorakhpur News: लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस (UP Diwas) के अवसर पर गोरखपुर के उद्यमी विनय अग्रवाल (Vinay Agarwal) को मीडियम यूनिट श्रेणी में अवार्ड मिला है। विनय की गीडा में पैकेजिंग की बड़ी यूनिट है। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने अग्रवाल को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यूपी दिवस पर प्रदेश सरकार की ओर से दिये गये एमएसएमई अवार्ड में मीडियम यूनिट अवार्ड 2023-24 से नवाजे गये गोरखपुर के एकमात्र उद्यमी अग्रवाल एसडी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। यह यूनिट गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 13 में स्थित है।
गीडा में 2005 में लगाई थी पहली यूनिट
इस संबंध में विनय अग्रवाल ने बताया, कि उन्होंने गीडा में 2005 में पहली यूनिट लगाई थी। यूनिट में प्लास्टिक प्रोडक्ट तैयार किये थे। इस समय यूनिट में टेक अवे के लिए बेकरी, फूड व बिस्किट पैकेजिंग प्रोडक्ट का उत्पादन होता है। जिसकी आपूर्ति हल्दीराम, बीकानेर, बिकानो, अमूल, ज्ञान आदि जैसी कंपनियां के साथ ही पूरे देश में किया जाता है।'
सांसद रवि किशन- PM मोदी-CM योगी पर देश को गर्व
सांसद रवि किशन शुक्ल (MP Ravi Kishan Shukla) ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। आज उत्तर प्रदेश पर पूरा देश गर्व कर रहा है।'
सांसद रवि किशन- पूरे विश्व में यूपी की चर्चा
गोरखपुर के विकास भवन परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, '22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश की चर्चा हो रही है। भारत आज विश्वगुरु के रूप में कार्य कर रहा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक गरीब, वंचित को पक्का मकान, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, रसोई गैस आदि का लाभ दिया जा रहा है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। सरकार सभी जरूरतमंद को लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ लेने के साथ अपनी जिम्मेदारी एवं मर्यादा का पालन भी करना चाहिए। जिस तरह से भगवान राम मर्यादा का पालन कर पुरुषोत्तम बने, उसी तरह सभी को मर्यादा का पालन करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत इस बार के आयोजन की थीम है।'