TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव में जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा सजाएंगी सुरों की महफिल, भोजपुरी तड़का लगाएंगे रीतेश पांडेय
Gorakhpur News: इस बार महोत्सव में 300 स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही शिल्प मेला में देश भर के अलग-अलग राज्यों के उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहेगा।
Gorakhpur News: आगामी 10 जनवरी से शुरू होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालीबुड सिंगर जुबिन नौटियाल, ऋचा शर्मा अपने सुरों की महफिल सजाएंगी। तो वहीं भोजपुरी गायक रितेश पांडेय भोजपुरी गीतों पर गोरखपुर को झूमने को विवश करेंगे।
गोरखपुर महोत्सव को लेकर अब चंद दिन ही बचे हैं। पर्यटन विभाग ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है। आठ जनवरी की शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें बॉलीवुड कलाकार ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल, भोजपुरी गायक रितेश पांडेय लोगों का मनोरंजन करेंगे। साथ ही स्थानीय कलाकर मंच पर अपनी कला दिखाएंगे। भोजपूरी के लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार स्थानीय कलाकरों को प्राथमिकता दी जा रही है। तैयारियां जोरों पर है। बतातें चले कि महोत्सव का समापन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे। इसके बाद 16 जनवरी तक शिल्प मेला चलेगा।
300 स्टॉल पर देश-विदेश के उत्पाद दिखेंगे
इस बार महोत्सव में 300 स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही शिल्प मेला में देश भर के अलग-अलग राज्यों के उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहेगा। इन उत्पादों में काश्मीर के पसमीना साल, जिले के टेराकोटा के उत्पाद, सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल के उत्पाद सहित सरकारी स्टॉल लगेंगे। इसके अलावा
खेल प्रतियोगिता आठ से
गोरखपुर महोत्सव में आयोजित होनी वाली खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत राज्य स्तरीय पुरुष व महिला हाफ मैराथन से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जो आठ से 11 जनवरी के मध्य क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित होगी। हाफ मैराथन को छोड़कर अन्य खेलों में सिर्फ गोरखपुर के खिलाड़ी शामिल होंगे। खेल विभाग ने खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन के साथ ही खेलों की सूची को अंतिम रूप दे दी है।
आरएसओ आले हैदर ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत राज्य स्तरीय हाफ मैराथन (महिला व पुरुष) को छोड़कर सभी प्रतियोगिताएं जिला स्तरीय होंगी। विकलांग ट्राई साइकिल रेस (पुरुष) को छोड़कर अन्य 12 प्रतियोगिताएं जूनियर स्तर पर होंगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम खेल विभाग को पांच जनवरी तक उपलब्ध कराने होंगे। इसी आधार पर खेलवार खिलाड़ियों की सूची फाइनल की जाएगी। निर्धारित तिथि तक जिनके नाम नहीं मिलेंगे वह प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे।
12 प्रमुख खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी
महोत्सव के अंतर्गत 12 प्रमुख खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। आठ व नौ जनवरी को राज्य स्तरीय पुरुष-महिला हाफ मैराथन रेस, जिला स्तरीय बास्केटबाल बालक-बालिका, जिला स्तरीय कुश्ती बालक-बालिका, जिला स्तरीय बैडमिंटन बालक-बालिका, हैंडबाल बालक-बालिक तथा जिला स्तरीय बालक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार 10 व 11 जनवरी को जिला स्तरीय जिम्नास्टिक बालक-बालिका, कबड्डी बालक-बालिका, टेबुल टेनिस बालक-बालिका, दिव्यांग ट्राई रेस, हाकी बालक प्रतियोगिता, जिला स्तरीय बालक बाक्सिंग, बालक रोइंग तथा खो-खो बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन होगा।