×

Gorakhpur Mahotsav 2025: रीतेश पांडेय की शो भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां

Gorakhpur Mahotsav 2025 update: गोरखपुर महोत्सव में दूसरे दिन शनिवार की रात भोजपुरी नाइट में रीतेश पांडेय के धमाकेदार भोजपुरी गीतों पर भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गई।

Purnima Srivastava
Published on: 12 Jan 2025 8:56 AM IST
Gorakhpur Mahotsav 2025 News (social media)
X

Gorakhpur Mahotsav 2025 News (social media)

Gorakhpur Mahotsav 2025:गोरखपुर महोत्सव में दूसरे दिन शनिवार की रात भोजपुरी नाइट में रीतेश पांडेय के धमाकेदार भोजपुरी गीतों पर भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गई। भीड़ वीआईपी एरिया में घुसने को बेकाबू थी। हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठियां पटक कर पुलिस ने भीड़ को काबू में किया। उधर, मंच से सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ रीतेश पांडेय भीड़ को शांत रहने की अपील करते रहे।

भोजपुर नाइट शो में सिंगर रितेश पांडेय के ....जा ये चन्दा गाने पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। जिसे काबू में करने के पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ी। गोरखपुर महोत्सव में देर रात सिंगर रितेश पांडेय का शो चल रहा था, इस दौरान सांसद रवि किशन भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेज पर थे, जा ये चंदा गाने पर भीड़ बेकाबू होकर कूदने लगी, जिन्हें शांत करने के लिए पुलिस ने लाठियां भाजी। फिर स्टेज से सांसद रवी किशन ने सबको शांत कराकर माहौल सामान्य कर दिया। रात करीब 10 बजे रीतेश ने मंच संभाला पहले भजन सुनाया फिर लोकगीत सुनाना शुरू किया। उन्होंने जैसे ही ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल रे’ सुनाया लोग खुशी से झूम उठे। इसके बाद ‘दिल दिया है जां भी देंगे’ सुनाकर महोत्सव की सुरक्षा में लगे जवानों की हौसला अफजाई की। इस बीच उन्होंने माहौल को भक्तिमय भी बना दिया। उन्होंने ‘ओम नमः: शिवाय’ व ‘भोला बाबा बम भोला बाबा’ भजन की प्रस्तुति से महोत्सव को महादेव की भक्ति में रंग दिया। जाते-जाते अपना मशहूर गीत ‘जा ये चंदा ले जा खबरिया’ सुनाकर माहौल को गमगीन कर दिया। इस बीच जब शिवानी सिंह को मंच मिला तो उन्होंने अपने लोकगीतों के माध्यम से माहौल को शानदार बना दिया।

‘चटनिया ये सईया हमर सिलवट पर पीसी’

भोजपुरी नाइट की कमान सबसे पहले राधा ने संभाली। शुरुआत बजरंग बली के चरणों में शीश नवाकर की। उसके बाद अपने लोकप्रिय गीत ‘निक लागे टिकुलिया’ की शुरुआत की। सबसे प्रसिद्ध गीत ‘चटनिया ये सईया हमर सिलवट पर पीसी’ को जैसे ही गाया वहां मौजूद हुजूम खुशी से झूम उठी। इसके उन्होंने ‘काहे जलेबी के तरसे गोरकी बड़ा मजा रसगुल्ला में’ सुनाया तो लोग हाथ उठाकर उनका साथ देने लगे। राधा के बाद कुछ देर के लिए इंडियन आइडियल में स्थान बनाने वाले गोरखपुर के कलाकार आकाश दुबे मंच पर आए और कुछ ही गीतों की प्रस्तुति से पूरे महफिल में छा गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story