TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव में जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा मचाएंगे धमाल, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
Gorakhpur Mahotsav News: मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी ने गोरखपुर महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाहर के कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका मिलेगा। महा कुंभ 2025 की झलक देखने को मिलेगी।
Gorakhpur News: रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव के पहले दिन गायक जुबिन नौटियाल और आखिरी दिन ऋचा शर्मा बालीवुड नाइट सजाएंगी। दूसरे दिन भोजपुरी नाइट में रितेश पांडेय और राधा श्रीवास्तव रंग जमाएंगी। इसके अलावा तीसरे दिन बालीवुड नाइट के पहले भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें भजनों की प्रस्तुति के लिए इंदौर के मशहूर भजन गायक सुधीर व्यास, मंच पर होंगे। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी ने महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाहर के कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका मिलेगा। एनबीटी की ओर से बड़ा पुस्तक मेला लगाया जाएगा। इस बार महोत्सव में महाकुंभ 2025 की झलक दिखेगी।
तैयारी पूरी सुरक्षा के खास इंतजाम
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। आने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होंगे। बाहर से भी फोर्स मंगाई गई है। बालीवुड नाइट के समय सुरक्षा और यातायात के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। आयोजन स्थल के सामने पार्किंग बनाई जाएगी। महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डा. जयवीर सिंह करेंगे तो समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री, महोत्सव स्मारिका अभ्युदय का विमोचन करने के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। आखिरी दिन सांसद रवि किशन शुक्ल काव्य पाठ करेंगे।
गोरखपुर महोत्सव में इस बार महाकुंभ 2025 की झलक दिखेगी। 10 से 12 जनवरी तक मुख्य कार्यक्रम होगा और 16 तक अन्य कार्यक्रम होंगे। 10 जनवरी को महाकुंभ पर आधारित विशेष लघु नाटक का मंचन होगा। शुभारंभ अवसर पर समीक्षा शर्मा गणेश वंदना प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही गुरु गोरखनाथ पर आधारित बैले कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।
10 से 16 तक लगेगा मंडलीय सरस मेला
महोत्सव में 10 से 16 जनवरी तक मंडलीय सरस मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों का विक्रय व प्रदर्शन किया जाएगा। 10 से 13 जनवरी तक गुरु गोरखनाथ के जीवन पर आधारित सचल प्रदर्शनी का आयोजन हाेगा। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी। चंपा देवी पार्क में शिल्प प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
शिल्प प्रदर्शनी में उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गुजरात, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित अन्य राज्यों से शिल्पी आएंगे। इसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी साड़ी, खुर्जा पोट्री, भदोही कालीन, लखनऊ चिकन आदि के स्टाल नजर आएंगे। महोत्सव के दौरान खेलकूद से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी भी आयोजित होंगी। बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, बाक्सिंग, वालीबाल, टेबल टेनिस, कबड्डी, हाफ मैराथन, दिव्यांग ट्राई साइकिल रेस, हाकी, बास्केटबाल का आयोजन तो होगा ही रामगढ़ताल में रोइंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
टैलेंट हंट में 152 कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से मंगलवार को टैलेंट हंट के दूसरे दिन 152 कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी की वाहवाही बंटोरी।
बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लोक गीत, सुगम संगीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं अन्य टैलेंट दिखाकर निर्णायकों का मन मोह लिया। लोक गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। टैलेंट हंट में ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका में डॉ. शरद मणि त्रिपाठी, रामदरश शर्मा, रंजना श्रीवास्तव, हरि प्रसाद सिंह, बृजराज दुबे, प्रभाकर शुक्ल, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रेमनाथ, वंदना दास, सुमन वर्मा, सोनिका सिंह, मनीषा सिंह, शिवेंद्र पांडेय एवं अंजना राजपाल की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन संदीप पांडेय ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीके शर्मा, यशवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजीव तिवारी आदि की विशेष भूमिका रही। प्राधिकरण के यशवंत सिंह ने बताया कि सफल प्रतिभागियों का नाम 9 जनवरी को घोषित किया जाएगा।