×

Gorakhpur News: गोरखपुर में 299 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त, इन प्रयासों से मिली सफलता

Gorakhpur News: प्रधानों से अपील कि इस वर्ष अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करवाने में सहयोग करें। मरीजों तक यह जानकारी पहुंचाएं कि जांच के बाद बीमारी की पहचान होते ही मरीज को निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत किया जाता है।

Purnima Srivastava
Published on: 30 March 2025 8:03 AM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 299 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पिछले वर्ष नौ ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हुई थीं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि इस वर्ष अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करवाने में सहयोग करें। मरीजों तक यह जानकारी पहुंचाएं कि जांच के बाद बीमारी की पहचान होते ही मरीज को निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत किया जाता है।

सीएमओ ने बताया कि पंजीकरण के पंद्रह दिनों के भीतर तीन हजार रुपये और उपचार के 84 दिन के पश्चात तीन हजार रुपये मरीज के खाते में दिये जाते हैं ताकि वह इलाज के दौरान सुपोषण से भरपूर खानपान रख सके। टीबी की जांच और इलाज निःशुल्क है। डीटीओ डॉ गणेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी, सीडीओ और सीएमओ के नेतृत्व में सौ दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस दौरान करीब चार हजार से अधिक नये टीबी मरीज खोजे गये। उन्होंने अपील की कि लोग जरूरतमंद टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए सामने आए। मरीजों को गोद लेकर पोषण में सहयोग और मानसिक संबल देने से वह जल्दी ठीक होते हैं । जांच और सम्पूर्ण उपचार से टीबी ठीक हो जाती है। इस मौके पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि टीबी मरीज की दवा बीच में बंद न होने पाए। एक बार दवा बंद होने पर टीबी मरीजों में दवाओं के प्रति रेसिस्टेंट पैदा हो जाता है और उनका इलाज जटिल हो जाता है। हमारे आसपास कोई भी नया मरीज निकलता है तो उसे निरंतर दवा लेने के लिए प्रेरित करें, जब तक कि वह ठीक न हो जाए। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है। केंद्र और राज्य सरकार टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। इस मुहिम को सफल बनाने में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका है। हमे संकल्प लेना होगा कि जिले की सभी 1350 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाएंगे। बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने कहा कि अगर किसी को लगातार खांसी आ रही है तो उसे टीबी जांच और पूरा इलाज करवाने के लिए प्रेरित करना होगा। जांच और इलाज की पूरी सुविधा निःशुल्क है। टीबी के बारे में लोगों तक सम्पूर्ण जानकारी पहुंच सके, इसके लिए सभी ग्राम सचिवालयों पर टोल फ्री नंबर अंकित कराया जाए।

ग्राम प्रधानों को मिला पुरस्कार

महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान के हाथों सम्मान पाकर इन गांवों के प्रधान उत्साह से लवरेज दिखे। एडी हेल्थ डॉ बीएम राव, सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे और डीटीओ डॉ गणेश यादव समेत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम प्रधानों ने संकल्प लिया कि वह गोरखपुर को टीबी मुक्त बनाने में योगदान देंगे।

सम्मानित हुए कर्मचारी

इस मौके पर राष्ट्रीय टीबी उन्मलून कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधिगण ने सेवानृत्त हो रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रशंसा की और उन्हें भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष, आरटीपीएयू प्रतिनिधि डॉ एनके द्विवेद्वी, डॉ एएन त्रिगुण, डीएमओ अंगद सिंह, एसटीडीसी की प्रतिनिधि डॉ अभिलाषा, डीडीटीओ डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, डीपीसी धर्मवीर प्रताप सिंह, वरिष्ठ कर्मी उपेंद्र, विनय, कवियित्री सरिता सिंह, विभाग से जुड़े राजेश सिंह, गोबिंद, मयंक, कमलेश गुप्ता, पवन, महेंद्र, इंद्रनील, अभिनंदन समेत टीबी और कुष्ठ विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story