×

Gorakhpur News: एनसीसी एकेडमी के निर्माण पर खर्च कर दिये 12 करोड़, फिर पता चला इस गलत जमीन पर बन गया भवन

Gorakhpur News: यहां एनसीसी अकादमी के प्रशासनिक भवन का निर्माण गलत भूमि पर चल रहा है। राजस्व कर्मियों की ओर से की गई लापरवाही पर अब जवाबदेही तय कर कार्रवाई की तैयारी है।

Purnima Srivastava
Published on: 30 March 2025 8:48 AM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में करोड़ों रुपये के काम हो रहे हैं। एक काम चल रहा है तो उसी पर दूसरी योजना शुरू हो जा रही है। इसी तरह मामला उजागर होने से प्रशासनिक अफसरों से लेकर ठेकेदारों पर सवाल उठ र है। गोरखपुर में ताल कंदला में निर्माणाधीन एनसीसी अकादमी निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एनसीसी अकादमी के प्रशासनिक भवन का निर्माण गलत भूमि पर चल रहा है। राजस्व कर्मियों की ओर से की गई लापरवाही पर अब जवाबदेही तय कर कार्रवाई की तैयारी है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जबकि इस तरह की लापरवाही की गई है। सदर तहसील के कोनी गांव के पास 60 एकड़ में 344 करोड़ रुपये से महिला पीएसी बटालियन और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्यदायी संस्था ने हरित क्षेत्र में शुरू कर दिया। 12 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर दिया, लेकिन गोरखपुर विकास प्राधिकरण के मानचित्र पास होने का पेंच अब तक फंसा है। अब ताल कंदला में एनसीसी अकादमी के लिए आवंटित भूमि के सामने की जमीन चिह्नित कर राजस्व कर्मियों ने पिलर लगा दिए। कार्यदायी संस्था ने तकरीबन 11 करोड़ खर्च कर प्रशासनिक भवन का निर्माण शुरू कर दिया। गलती सामने आने पर डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर जांच हुई तो पता चला कि जहां निर्माण हो रहा है, वह जमीन भी सरकारी है। अब संबंधित गाटे को एनसीसी अकादमी के नाम आवंटित करने की तैयारी है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि दोनों ही स्थानों की भूमि सरकारी है, इसलिए निर्माण में कोई दिक्कत नहीं है। सीमांकन में लापरवाही करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। मौके पर 24 एकड़ सरकारी भूमि है। एनसीसी ने और डेढ़ एकड़ भूमि की मांग की है, जल्द ही उसे भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

लेखपालों ने सीमांकन में की लापरवाही

असल में भूमि आवंटित किए जाते समय ही लेखपालों ने सीमांकन में लापरवाही बरती। उनकी ओर से चिह्नित की गई जमीन पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ से शिलान्यास कराया गया। सीएण्डडीएस की यूनिट 42 ने निर्माण भी शुरू किया। परियोजना के दूसरे चरण के लिए जमीन की जरूरत पड़ी तब जाकर यह खामी उजागर हुई। उसके बाद डीएम ने जांच कराई। परियोजना के निकट 24 एकड़ भूमि सरकारी है।

47.88 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा निर्माण

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के प्रशिक्षण अकादमी का निर्माण ताल कंदला में 10 एकड़ भूमि पर 47.88 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है। परियोजना के पहले चरण का काम तेजी से हो रहा है, लेकिन दूसरे चरण में अकादमी की चाहरदीवारी, अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल, इंडोर शूटिंग रेंज और बैरक के निर्माण के लिए डेढ़ एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत है। इस संदर्भ में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। परियोजना के तहत दूसरे चरण में 800 दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 30 व्यक्तियों की क्षमता वाले बैरक, ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल और 150 मीटर की 150 मीटर की क्षमता का इंडोर शूटिंग रेंज का निर्माण प्रस्तावित है। 6 जून 2024 को निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसे 5 जून 2025 तक पूरा करना है। अब तक 11 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च हो चुकी है। फिलहाल अकादमी के प्रथम चरण में 30 फीसदी से अधिका का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story