×

Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 195 ट्रेनें चलीं, सवा लाख यात्रियों ने तय की मंजिल

Gorakhpur News: सोमवार को गोरखपुर से सर्वाधिक 195 ट्रेनें गुजरीं। एक दिन में गोरखपुर से आगमन और प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या 1.25 लाख पहुंच गई।

Purnima Srivastava
Published on: 5 Nov 2024 7:33 AM IST
Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 195 ट्रेनें चलीं, सवा लाख यात्रियों ने तय की मंजिल
X

Gorakhpur news (Pic- Newstrack)

Gorakhpur News: दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म वाले गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 4 नवंबर को रेलवे स्टेशन से 195 ट्रेनें गुजरीं। इन ट्रेनों में सवा लाख से ज्यादा यात्री गोरखपुर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। रेलवे प्रशासन का मानना ​​है कि छठ के बाद यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

दिवाली और छठ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कुछ लोग छठ के लिए घर लौट रहे हैं। कई छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को काम पर जाना है। ट्रेनों की ऑन डिमांड (स्पेशल) की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सोमवार को सबसे ज्यादा 195 ट्रेनें गोरखपुर से गुजरीं। एक दिन में गोरखपुर आने और यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या सवा लाख तक पहुंच गई। सीपीआरओ ने बताया कि इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए सबसे ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

छठ पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पांच स्थानों पर अतिरिक्त प्रतीक्षालय बनाए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के वीआईपी गेट, प्लेटफार्म नंबर एक, प्लेटफार्म नंबर नौ, प्लेटफार्म पांच और प्लेटफार्म नंबर सात पर अतिरिक्त प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। प्लेटफार्म नंबर एक पर जनरल टिकट के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है।

सर्वाधिक मारामारी मुंबई के लिए

मुंबई, दिल्ली व बेंगलुरू के लिए 40 से अधिक ट्रेनें ऑन डिमांड घर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू के लिए 40 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अनारक्षित स्पेशल भी चलाई जा रही हैं। दिवाली के बाद लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी यात्रियों की भारी भीड़ रही। गोरखधाम समेत आधा दर्जन ट्रेनों में दर्जनों यात्री बाथरूम के दरवाजे से लेकर मुख्य द्वार तक बैठकर सफर करते नजर आए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story