×

Gorakhpur: ‘नेचर इंडेक्स रैंकिंग 2024’ भौतिक विज्ञान में यूपी के विश्वविद्यालयों में गोरखपुर शीर्ष पर, ऑल इंडिया में 84वीं रैंक

Gorakhpur News: विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा लिखे गए पांच पेपर, जिनमें से एक प्रतिष्ठित नेचर में छपा है, ने उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल करने में सहायक रहे।

Purnima Srivastava
Published on: 2 April 2024 12:32 PM IST
Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University
X

Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University  (photo: social media )

Gorakhpur News: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित नेचर इंडेक्स रैंकिंग 2024 में अखिल भारतीय 84वीं रैंक हासिल करके गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। रैंकिंग के अनुसार भौतिक विज्ञान में गोरखपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सबसे आगे है। विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा लिखे गए पांच पेपर, जिनमें से एक प्रतिष्ठित नेचर में छपा है, ने उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल करने में सहायक रहे।

ऑल इंडिया रैंकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय को 2024 में 84वें स्थान पर रखा गया है, जो 2023 में 95वें रैंक से एक महत्वपूर्ण छलांग है। प्रतिष्ठित जर्नल नेचर प्राकृतिक विज्ञान और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन को रैंक करता है। वर्तमान रैंकिंग दिसंबर 2022 और नवंबर 2023 के बीच प्रकाशित शोध पत्रों की गुणवत्ता पर आधारित है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने प्रतिष्ठित नेचर इंडेक्स रैंकिंग में विश्वविद्यालय के उल्लेखनीय प्रदर्शन का श्रेय माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निरंतर उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन को दिया है। कुलपति ने कहा कि इस उपलब्धि में यूपी सरकार द्वारा वैज्ञानिक परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह देखते हुए कि अधिकांश आईआईटी, आईआईएससी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों को प्राकृतिक विज्ञान में शोध पत्रों की गुणवत्ता के आधार पर नेचर द्वारा रैंक किया गया है। ऐसे में विश्वविद्यालय का प्रदर्शन सराहनीय है।

लखनऊ विवि 110वें स्थान पर

उत्तर प्रदेश के केवल दो राज्य विश्वविद्यालयों ने नेचर इंडेक्स रैंकिंग में स्थान हासिल किया है। गोरखपुर के साथ इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय शामिल है। लखनऊ इस वर्ष 110वें स्थान पर और गोरखपुर विश्वविद्यालय 84वें स्थान पर रहा। रैंकिंग में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने जगह हासिल की, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 28वें, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय 87वें और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 125वें स्थान पर रहा। गोरखपुर विश्वविद्यालय ने समग्र रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के इन विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान और भौतिक विज्ञान में शीर्ष स्थान हासिल किया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story