×

Gorakhpur News: सर्विस लेन बनी नहीं, स्ट्रीट लाइट गायब, CM से PM सिटी को जोड़ने वाली सड़क पर वसूलने लगे टोल

Gorakhpur News: एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल का कहना है कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा।

Purnima Srivastava
Published on: 8 Jan 2025 8:18 AM IST (Updated on: 8 Jan 2025 8:28 AM IST)
Gorakhpur News ( Photo - Social Media)
X

Gorakhpur News ( Photo - Social Media) 

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर और पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क पर टोल टैक्स की वसूली होने लगी है। आधे अधूरे फोरलेन पर टोल वसूली को लेकर लागों में आक्रोश है। फोरलेन पर न तो सर्विस लेन बनी है, न ही स्ट्रीट लाइट ही लगे हैं। टोल रोड पर क्रेन से लेकर एंबुलेस की सुविधा भी नहीं है। नागरिकों का आरोप है कि मानक के विपरीत हुए निर्माण के चलते 60 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार में गाड़ी ड्राइव करने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर बेलीपार क्षेत्र में बने भिटहा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई। पहले दिन करीब 16 लाख रुपये का टैक्स इस बीच जमा हुआ है। स्थानीय स्कूली बसों, ऑटो चालकों, ट्रैक्टर ट्रॉली के वाहन स्वामियों सहित अन्य लोगों से टोलकर्मियों के बीच कहासुनी हो रही है। टोल संचालक द्वारा स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है। कौड़ीराम ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रसाद यादव का कहना है कि फोरलेन मानक के विपरीत बना है।

पहले फोरलेन सड़क को मानक के हिसाब से पूरा करें, इसके बाद टोल टैक्स की वसूली करें। टोल संचालक विकास का कहना है कि 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले लोगों के लिए 340 रुपये का मासिक पास बनाने की व्यवस्था है। चार पहिया वाहन के लिए एक माह का पास बनाया जाएगा। इसकी सुविधा एनएचएआई की ओर दी जाती है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल का कहना है कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा बड़हलगंज में सरयू नदी पर बने फोरलेन पुल के दूसरे लेन को भी खोल दिया जाएगा। इससे आवागमन सुगम हो जाएगा। टोल रोड की सभी खामियों को दूर कर दिया जाएगा।

बिना सुविधाओं के टोल टैक्स वसूली का करेंगे विरोध

कांग्रेस नेता विश्वविजय सिंह का कहना है कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन भ्रष्टाचार के बुनियाद पर बनी है। सर्विस लेन और अंडरपास अधूरे हैं। हाईवे पर अधिकांश जगह स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। जबकि टोल टैक्स वसूली के इतर क्रेन और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं और रुट पेट्रोलिंग वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए। लोकल वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाना चाहिए।

कार से एक तरफ के लिए 85 रुपये टोल

कसिहार टोल पर प्राइवेट कार से एक तरफ के सफर के लिए 85 रुपये और 24 घंटे के अंदर वापसी पर 125 रुपये टोल वसूला जा रहा है। इसी तरह प्राइवेट भार वाहन से एक तरफ का 135 और वापसी मिलाकर 205 रुपये, चार चक्का भार वाहन एक तरफ 285 और वापसी के साथ 425 रुपये टोल वसूला जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story