TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: वैदिक सिटी की तर्ज पर ‘गुरुकुल टाउनशिप’, आठ सेक्टर में ये होंगी सुविधाएं

Gorakhpur News: गुरुकुल टाउनशिप का निर्माण मानीराम, रहमतनगर, सोनबरसा और बालापार इलाके में होगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण क्रमश भूमि समझौते के आधार पर किसानों से खरीद रहा है।

Purnima Srivastava
Published on: 29 Oct 2024 7:53 AM IST
Gorakhpur Development Authority
X

गोरखपुर विकास प्राधिकरण का भवन  (photo: social media )

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजिले गोरखपुर में वैदिक सिटी की तर्ज पर ‘गुरुकुल टाउनशिप’ विकसित की जाएगी। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। शहर के बालापार, मानीराम और सोनबरसा में विकसित होने वाले गुरुकुल टाउनशिप में आठ सेक्टर होंगे। प्राधिकरण के नया गोरखपुर प्रोजेक्ट में ही इस टाउनशिप को विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण वैदिक सिटी की थीम पर 6000 एकड़ में विकसित होने वाले नया गोरखपुर में ‘गुरुकुल टाउनशिप’ का विकसित करेगा। अभी पिछले दिनों ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था कि गुरुकुल की परंपरा ही हमारी असली ताकत है। अपनी परम्परा और संस्कृति से जुड़कर ही भारत विश्वगुरु के रूप में उभर सकता है। मानीराम, सोनबरसा, बालापार में जमीन अधिग्रहित करने के बाद उन्हें आठ सेक्टर में बांटकर कामर्शियल, आवासीय, शैक्षणिक समेत अन्य तरह की गतिविधियों के लिए 10 से 15 एकड़ के अलग-अलग सेक्टर बनाए जाएंगे। इसमें निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के लिए भूखण्ड निर्धारित किए जाएंगे। विद्यार्थियों के रहने के लिए छात्रावास भी उपलब्ध कराए जाएंगे। गोल्फ कोर्स, खेल मैदान और बड़े पार्क बनेंगे: गुरुकुल टाउनशिप में चिलुआताल की ओर ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा। यहां गोल्फ कोर्स, बड़े पार्क और खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। गुरुकुल टाउनशिप में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और प्लानिंग के लिए जल्द ही निगम कंसलटेंसी फर्म हायर करेगा। ताकि भविष्य की जरूरतों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परियोजना का प्लान बनाया जा सके।

इस इलाके में अधिग्रहित हो रही जमीनें

गुरुकुल टाउनशिप का निर्माण मानीराम, रहमतनगर, सोनबरसा और बालापार इलाके में होगी। इन ग्रामों में गोरखपुर विकास प्राधिकरण क्रमश 54.984 हेक्टेयर, 15.958 हेक्टेयर, 25.260 हेक्टेयर और 62.175 हेक्टेयर भूमि समझौते के आधार पर किसानों से खरीद रहा है। काश्तकारों को निर्धारित सर्किल रेट के 85 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर का चार गुना कीमत दी जा रही है। अब तक बालापार में 266 किसानों से 29.3894 हेक्टेयर और मानीराम के 150 किसानों से 16.8259 हेक्टेयर यानी कुल मिला कर 146 किसानों से 46.2153 हेक्टेयर (114.20 एकड़) जमीन की रजिस्ट्री की है। जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि नया गोरखपुर में गुरुकुल टाउनशिप विकसित की जाएगी। जल्द ही परियोजना के लिए कंसलटेंट फर्म हॉयर की जाएगी। नवंबर और दिसंबर माह में निवेशक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story