×

Gorakhpur News: ग्रीन हार्टफुलनेस रन में दौड़े सैकड़ों धावक, पूजा और संदीप बने विजेता

Gorakhpur News: संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती वंदना सिंह आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र की देश-दुनिया में 166 शाखाएं हैं। जो नि:शुल्क मेडिटेशन कराती है। संस्था का उद्देश्य पौधरोपण कर प्रदूषण को हराना भी है।

Purnima Srivastava
Published on: 17 Nov 2024 6:51 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: देश-दुनिया में मेडिटेशन और पर्यावरण को लेकर काम कर रहे हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र और पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ग्रीन हार्टफूलनेस रन का आयोजन हुआ। दौड़ में महिला वर्ग में पूजा वर्मा और पुरूष वर्ग में संदीप विजेता बने। विजेताओं को ट्राफी अतिथियों ने प्रदान किया।

दौड़ में महिला वर्ग में पूजा वर्मा प्रथम, रिया सांगवान द्वितीय और दिव्या साहनी तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरूष वर्ग में संदीप प्रथम, महेन्द्र सिंह द्वितीय और तीसरे स्थान पर हरिओम पासवान रहे। मुख्यअतिथि अर्चना सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ.सीडी पाठक ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान किया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे की उप वित्त सलाहकार और मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती अर्चना सिंह दौड़ को हरी झंडी दिखाई। दौड़ से पहले सभी प्रतिभागियों का मेडिटेशन कराया गया। प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार भी दिया गया। स्पोर्ट्स अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं हार्टफूलनेस संस्था को धन्यवाद दिया।

युवाओं में तनाव को देखते हुए मेडिटेशन बेहद कारगार

अंत में संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती वंदना सिंह आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र की देश-दुनिया में 166 शाखाएं हैं। जो नि:शुल्क मेडिटेशन कराती है। संस्था का उद्देश्य पौधरोपण कर प्रदूषण को हराना भी है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में तनाव को देखते हुए मेडिटेशन बेहद कारगार है। श्रीमती सिंह का कहना है कि पिपराइच रोड पर जंगल धूषण के पास स्थित संस्था के केन्द्र पर हर उम्र के लोग मेडिटेशन कर रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या युवाओं की है। युवा आज की स्थिति में सर्वाधिक तनाव में जिंदगी गुजार रहा है। वर्तमान में परीक्षा से लेकर प्रतियोगिता का तनाव युवाओं में दिख रहा है। जो युवा मेडिटेशन कर रहे हैं, उन्हें परीक्षाओं में बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। युवाओं को मेडिटेशन ने ध्यान केन्द्रित करने में काफी मदद मिलती है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story