×

Gorakhpur News: कोर्ट मैरेज के बाद पति ने स्विच ऑफ कर दिया मोबाइल, पत्नी ने थाने में किया हंगामा

Gorakhpur News: महिला ने अपने प्रेमी के साथ चार महीने पहले कोर्ट में शादी की थी। अब वह रीति रिवाज से शादी कर पति के घर जाना चाहती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों ने पति ने मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था।

Purnima Srivastava
Published on: 14 Dec 2024 9:35 PM IST
Husband switches off mobile after court marriage, wife causes commotion in police station
X

कोर्ट मैरेज के बाद पति ने स्विच ऑफ कर दिया मोबाइल, पत्नी ने थाने में किया हंगामा: Photo- Newstrack

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाने में 14 दिसम्बर को जमकर हंगामा किया। बात ये थी कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ चार महीने पहले कोर्ट में शादी की थी। अब वह रीति रिवाज से शादी कर पति के घर जाना चाहती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों ने पति ने मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था। यह बात पत्नी को नागवार गुजरी। जिसके बाद उसने शनिवार को गीडा थाने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।

गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल ने 4 माह पूर्व कोर्ट में जाकर शादी रचा लिया था। पत्नी मायके में थी। कुछ दिन से पति का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था। जिसको लेकर पत्नी काफी नाराज थी। शनिवार को थाने में आकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस से पति का मोबाइल ऑन कराने की मांग करने लगी। बाद में पुलिस ने दोनो पक्षों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास शुरू किया। बाद ने काफी मान मनौवल के बाद तीन माह में शादी करने के बाद ससुराल जाने को तैयार हो गई। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष आपस में समझौता कर घर चले गए है।

लड़का पक्ष रीति रिवाज से करना चाहता है शादी

क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल ने 4 माह पूर्व कोर्ट में जाकर शादी कर लिया था। लड़के पक्ष के लोग रीति रिवाज से शादी कर घर ले जाना चाहते थे। इसके बाद युवती अपने परिजन के साथ मायके चली गई। कुछ दिन से प्रेमी युवक का मोबाइल बंद था। जिसको लेकर युवती काफी जाराज थी। उसी बात को लेकर युवती अपने मां के साथ आकर थाने पहुची हंगामा करने लगी। युवक की मां को पुलिस ने थाने में बुलाया। इसके बाद बात शुरू हुई तो युवती ने पति की मोबाइल खुलाने के साथ उसके साथ घर जाने के लिए अड़ गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story